चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
लोकसभा आमचुनाव 2024
पाली । लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्य नजर सोमवार को नाम वापस लेने के बाद शेष रहे 13 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पीपी चौधरी को कमल का चुनाव चिन्ह , बहुजन समाज पार्टी के महेंद्र रेगर को हाथी का, इंडियन नेशनल कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को हाथ का, भारतीय आदिवासी पार्टी के जीवाराम राणा को हॉकी और बॉल का, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के बस्तीराम को हांडी का चुनाव चिन्ह, निर्दलीय उम्मीदवार आनंद कुमार परिहार को पानी का जहाज चुनाव चिन्ह, इसी प्रकार निर्दलीय कैसाराम को अलमारी का चुनाव चिन्ह, निर्दलीय दीपक बामनिया को ऑटो रिक्शा का, निर्दलीय उम्मीदवार भीयाराम को एयर कंडीशनर का चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश सैनी को बल्ला चुनाव चिन्ह, इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार लालसिंह देवासी को बांसुरी का, निर्दलीय उम्मीदवार श्रवणराम देवासी को बैटरी टॉर्च का, निर्दलीय उम्मीदवार हुकम सिंह को सेब का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।