Newsभीलवाड़ा न्यूज

जिला कलक्टर ने किया परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण, पत्रावलियों के सुव्यवस्थित रखरखाव तथा ई-फाइलिंग के दिए निर्देश

  • भीलवाड़ा, पेसवानी

जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न अनुभागों का अवलोकन किया।

जिला कलक्टर मेहता ने निरीक्षण के दौरान लाईसेन्स पंजीकरण प्रक्रिया, राजस्व शाखा, कार्यालय रिकॉर्ड आदि का अवलोकन कर विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव को कार्यालय रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित संधारण करने के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की गुड गवर्नेंस की मंशानुरूप पत्रावलियों के ई फाइलिंग की जाए। जिला कलक्टर ने कार्यालय के कार्मिकों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

कार्यालय में कार्यरत सभी कार्मिक आवश्यक रूप से पहने पहचान पत्र

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला परिवहन अधिकारी को कार्यालय में कार्यरत सभी कार्मिकों को पहचान पत्र पहनने के लिए कहा, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असहूलियत नहीं हो। जिला कलक्टर ने पत्रावलियों पर जमी मिट्टी देख जिला कलक्टर ने नाराजगी जाहिर की तथा सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। कार्यालय में पड़ी निस्तारण योग्य सामग्री के शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कार्यालय का रंग रोगन करवाने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़े   शाहपुरा में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान हुआ सख्त, एडीएम की अगुवाई में हुई कार्रवाई में मिठाई के लिए सेंपल


 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button