Breaking News
पावा में लाभार्थी परिवार के हाथों हुआ खेड़ा देवी मंदिर का शिलान्यास , गुंजें जैकारे

सुमेरपुर । उपखंड क्षेत्र के पावा गांव में खेड़ा देवी मंदिर के नवनिर्माण को लेकर गुरूवार को मंदिर का शिलान्यास किया गया । लाभार्थी पावा निवासी दूदाराम पुत्र भंवरलाल गेहलोत परिवार के हाथों पंडित मोहनलाल ओझा के मंत्रोच्चारण के साथ शुभ मुहूर्त पर मंदिर की विधिवत नींव रखी और निर्माण कार्य की शुरुआत की । इस दौरान खेड़ा देवी के जैकारों से आसमान गुंजायमान हो उठा । इससे पूर्व ग्रामवासियों द्वारा बोलीदाता लाभार्थी परिवार को सम्मानपूर्वक पावेश्वर महादेव मंदिर से खेड़ा देवी मंदिर स्थल तक ढोल-नगाड़े के साथ लाया गया । इस अवसर पर भंवरलाल माली , भगवतसिंह जोधा सहित सर्वसमाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।