टुण्डी विधायक आधा दर्जन कार्यक्रमों में हुए शामिल साइकिल वितरण समेत कई योजनाओं की सौगात

- टुण्डी
टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो आज़ शनिवार को टुण्डी के आधा दर्जन कार्यक्रमों में शामिल हुए।
प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी के कदमाअहरा बजरंगबली मंदिर से किनारे सामूहिक काली पूजा में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुरूरियां में छात्र छात्राओं के बीच करीब 59 साइकिलों का वितरण करते हुए उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार का उद्देश्य है कि सभी बच्चे शिक्षित हो और एक अच्छे मुकाम हासिल करें इसके लिए सरकार बराबर इन बच्चों के बीच साइकिलों का वितरण कर शिक्षित बनने के लिए प्रेरित करती है इसके अलावा भूमि संरक्षण विभाग धनबाद के सौजन्य से पूर्वी टुंडी के कुरकुटांड कुंअर तालाब तथा खेशमी सुगा बांध में सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य के लिए फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया ।
एवं गेठीबेडा गांव में रोजेदारों के साथ इफ्तार पार्टी में शामिल हुए । मौके पर उनके निजी सचिव बसंत महतो, मनोज महतो, ऐनुल अंसारी, गिरिलाल किस्कू, आनंद महतो, शत्रुघ्न मंडल , हकीमुद्दीन अंसारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।