News
पंचों के फैसले से नाराज एक पक्ष ने हमला कर पंच व परिजनों को किया लहू लुहान, आगे रेफर किया
घायल पंच विजय सिंह जाटव व उसके पुत्र राहुल एवं सुनील हैं। पीड़ित विजय सिंह ने बताया गांव के दो पक्षों में चल रहे विवाद का सामाजिक पंचों ने निस्तारण किया था। जिससे एक पक्ष ने नाराज होकर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
लाठी भाटा जंग में चार घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर