मेहंदी को फसल घोषित कर बीमा करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मेहंदी उत्पादक किसान समिति के अध्यक्ष ताराचंद सैनी के नेतृत्व में रायपुर के सैकड़ों किसानों ने मेंहदी की फसल को फसल की श्रेणी में शामिल कर मेहंदी फसल बीमा योजना लागू करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रायपुर उपखंड सुरेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि रायपुर क्षेत्र में अस्सी प्रतिशत खेती मेहंदी की ही होती है। इस क्षेत्र का संपूर्ण किसान मेहंदी पर ही निर्भर है। हमारे क्षेत्र में मगरा बेल्ट एवं ढालान वाले खेत ज्यादा होने के कारण मेहंदी की फसल ही होती है इसलिए मेहंदी को फसल मानते हुए इसे फसल की श्रेणी मे शामिल कर फसल बीमा का लाभ दिरावे। इसी के साथ किसानों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संघन रुप से पोस्ट कार्ड अभियान में पोस्ट कार्ड भी लिख कर भेजे गये।
वहीं किसानों ने एक बैठक कर कर यह निर्णय लिया कि कुछ दिन बाद सरकार हमारी मांग को समय पर स्वीकार नही किया तो विशाल आन्दोलन व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन मे मेहंदी किसान भीकम चंद सांखला, चंपालाल माली, सुकलाल, नेमीचंद, कैलाश तंवर, गणपत पालरिया, भंवर लाल, रतन लाल कुमावत सोनीगरा, धनराज शर्मा, टीकम चंद मेघवाल, नारायण लाल, पुखराज चौहान, गिसू लाल भाटी, मांगीलाल पालरिया, चौलाराम भाटी, , कानाराम सीरवी आदि उपस्थित रहे।
लाठी भाटा जंग में चार घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर