
पाली। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने 29 और 30 मार्च 2025 को पाली जिले का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सोनाणा खेतलाजी मंदिर और रणकपुर जैन मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा स्थानीय संस्कृति और शिल्पकला की सराहना की।
सोनाणा खेतलाजी मंदिर की यात्रा
राज्यपाल बागड़े 29 मार्च को दोपहर 2:05 बजे अजमेर से राजकीय हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 5:55 बजे सोनाणा खेतलाजी मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में पहुंचने पर श्री सोनाणा खेतलाजी जूनिधाम ट्रस्ट, भक्तराज रमेश कुमार ओसवाल और स्थानीय ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राज्यपाल ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि खेतलाजी महाराज पर लोगों की गहरी आस्था है। यहां कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने राजस्थान की वीर परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि बप्पा रावल और महाराणा प्रताप की वीरता को याद किया और कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है।
इस दौरान केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की आगवानी व स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया । उन्होंने धाम में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भामाशाहों के सहयोग से ट्रस्ट कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन व्यवस्था की है।
कार्यक्रम में खेतलाजी जूनिधाम ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। राज्यपाल की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए है। श्री सोनाणा खेतलाजी जूनिधाम ट्रस्ट, भक्तराज रमेश कुमार ओसवाल और स्थानीय ग्रामीणों ने भी उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ,जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट व अन्य जनप्रतिनिधिगण व गणमान्यजन व आमजन मौजूद रहे।
रणकपुर जैन मंदिर की यात्रा
अपने दौरे के दूसरे दिन, 30 मार्च को, राज्यपाल बागड़े पाली स्थित रणकपुर पहुंचे। उन्होंने अरावली पर्वतमाला के मध्य स्थित तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के भव्य जैन मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी के मंगल की कामना की। मंदिर की संगमरमर की नक्काशी, कलात्मक खंभों, गुंबदों और मेहराबों पर नाजुक जालीदार काम और फूलों की आकृतियों को देखकर उन्होंने भारतीय शिल्पकला की उत्कृष्टता की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान भक्ति, शक्ति और वास्तु शिल्प का अद्भुत कला प्रदेश है।
इस अवसर पर राज्यपाल बागडे ने वहां के मन्दिर के शिल्प और स्थापत्य कला को निहारते हुए जैन मंदिर के मुख्य पुजारी से मंदिर निर्माण एवं विशेषताओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस मंदिर को बेजोड़ शिल्पकारी का अद्भुत नमूना बताते हुए कहा कि सेठ धना शाह द्वारा निर्मित यह 1444 स्तम्भों से निर्मित मंदिर भव्य एवं विशाल आलौकिक तथा शांति प्रदान करने वाला है।
दर्शन पश्चात राज्यपाल बागडे का सेलों ग्रुप के प्रदीप राठौड़ ट्रस्ट कमेटी के प्रतिनिधि रमेश रांका, हितेंद्र खींचा द्वारा माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुलिस के जवानों द्वारा बैंड पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम बाद उदयपुर के लिए प्रस्थान किया।
इस अवसर पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, एडीएम बाली शैलेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी बाली दिनेश विश्नोई सहित ट्रस्ट कमेटी मेंबर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक
राजस्थान: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलीकॉप्टर में धमाका, पायलट ने बचाई स्वय की जान
राजस्थान के पाली जिले में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलीकॉप्टर में अचानक धमाका हो गया और धुआं उठने लगा।गनीमत रही कि हादसे के समय राज्यपाल हेलीकॉप्टर में मौजूद नहीं थे।
कैसे हुआ हादसा?
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शनिवार दोपहर करीब 2:43 बजे दो दिवसीय दौरे पर पाली पहुंचे थे। वह हेलीकॉप्टर से उतरकर कार द्वारा सोनाणा खेतलाजी जूनीधाम में आयोजित मेले के लिए रवाना हो गए थे। उनके जाने के बाद हेलीकॉप्टर का क्रू इसे जयपुर वापस ले जाने की तैयारी कर रहा था।
उड़ान भरते ही हुआ धमाका
शाम करीब 4 बजे, जब हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, वह लगभग 25 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंचा था कि अचानक हल्का धमाका हुआ और धुआं उठने लगा। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को तुरंत नीचे उतार दिया।
कोई जनहानि नहीं, जांच जारी
तहसीलदार जितेंद्र बबेरवाल ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई और हेलीकॉप्टर की जांच शुरू कर दी गई। सुरक्षा कारणों से हेलीकॉप्टर को पाली सर्किट हाउस के पास स्थित गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड में खड़ा किया गया है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।हेलीकॉप्टर की विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी। राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।