Crime NewsShort Newsशाहपुरा न्यूज
रायला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ो रुपए का पकड़ा गया डोडा चूरा, कार्यवाही जारी
- शाहपुरा, पेसवानी
रायला थाना पुलिस ने बुधवार सुबह नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से सब्जी के खाली कैरेट की आड़ में भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया है।
रायला थाना पुलिस ने बुधवार सुबह नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से सब्जी के खाली कैरेट की आड़ में भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया है।
थानाधिकारी बच्चराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करी के रोकधाम के निर्देश दिए गए जिसके चलते थाने के बाहर नाकाबंदी की गई थी।
नाकाबंदी के दौरान एक आयशर ट्रक PB13 BM 2704 को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में खाली कैरेट की आड़ में भारी मात्रा में डोडा चुरा मिला है। हालांकि पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि यह डोडा चुरा कहां से लाया जा रहा था और कहा ले जाया जा रहा था। सूत्रों की माने तो करोड़ो रु का डोडा चूरा बरामद किया है जिसका वजन थाने में किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही कार्यवाही का खुलासा किया जायेगा।
READ ALSO शाहपुरा – भीलवाड़ा NEWS
जिला कलक्टर शेखावत ने ली विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक
भाजपा महिला मोर्चा की नारी शक्ति वंदन पदयात्रा रैली का हुआ आयोजन
One Comment