मतदान करते समय, हम अपने देश के भविष्य का हिस्सा बनते हैं। हमारे मतदान से सरकारों का चयन होता है और उन्हें हमारे साथी नागरिकों के हित में निर्णय लेने का अवसर मिलता है। इसलिए, हमें एक सच्चे नागरिक के तरह मतदान करने के लिए अपने अधिकार का सदुपयोग करना चाहिए।
प्रिय प्रदेश वासियों हमारी मतदान क्षमता के कारण, लोकतंत्र की बुनियाद और राष्ट्रहित में किए गए मतदान से आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया से भी आगे चांद पर विजय प्राप्त कर समस्त देशवासियों के मतदान की साख बढ़ाई है। आप सभी के वोट से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक के बाद एक ऐसे असहज कार्य कर दिखाएं जिसके बारे में सोचने मात्र से किसी भी प्रधानमंत्री की रूह कांप जाया करती थी।-कुलदीप शर्मा भाजयुमो राजस्थान
इस दौरान शर्मा ने अलग से एक वीडियो बनाकर भी राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलदीप शर्मा ने कहा की ऐसे लोग जो किसी राजनीतिक दलों के सदस्य नही है और न ही अन्य निजी स्वार्थ के चलते किसी से अपक्षाए पाल कर बैठे हो, वे अच्छी तरह से जानते है की राष्ट्रहित में किया गया मतदान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ सशक्त करता है। अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा है मतदान हमारे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यह हमारे देश के लिए हमारी जिम्मेदारी है।
कुलदीप शर्मा बाली ने कहा की मतदान करने का यह अधिकार हमारे संविधान द्वारा सुनिश्चित किया गया है, और यह हमारे देश के लोकतंत्रिक प्रणाली का मूल भाग है। यह हमारी आवश्यकता है कि हम इस अधिकार का सदुपयोग करें और हमारे मतदान के फैसले को बिना जातिवाद, किसी लोभ लालच का त्याग कर भावनात्मक और जिम्मेदारी भाव से लेते हुए राष्ट्रहित में मतदान कर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोगी बने।
इसलिए, मेरी सभी राजस्थान प्रदेश वासियों से प्रार्थना है कि हम सभी अपने देश के लिए सजग रहें, और मतदान करने के अधिकार का सदुपयोग करें। हमारे मतदान से चयनित सरकार से हम एक मजबूत, लोकतंत्रिक और सामाजिक देश की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।
अंत में, हमें याद रखना चाहिए कि मतदान एक संविधानिक अधिकार होता है, लेकिन यह भी हमारी जिम्मेदारी है। हम एक बेहतर और मजबूत देश की ओर कदम बढ़ाने के लिए मतदान करके अपना योगदान दे सकते हैं।
Wonderful work! That is the kind of info that are meant to be shared across the net. Disgrace on the seek engines for now not positioning this post higher! Come on over and discuss with my site . Thank you =)