ReligiousShort News

श्री आदेश्वर भगवान जन्म और दीक्षा कल्याणक शुभ अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट: जेठमल राठौड़ बाली/मुंबई

भायंदर-

संस्थापक श्रीमती शांताबेन मीठालाल जैन चेरी टेबल ट्रस्ट संयोजक- भरत गीता जैन,  ट्रस्टी- निलेश शाह ने कार्यक्रम की रूप‌ रेखा बनाई।

IMG 20240402 WA0083 e1712073714782श्री आदिनाथ भगवान के जन्म और दिक्षा के शुभ अवसर पर लाभार्थी- स्वर्गीय श्रीमती तुलसी बाई चतरभान परमार परिवार हस्ते-ममता रोकी परमार की तरफ से अपने देरासर में चांदी के भगवान श्री शांती नाथ की प्रतिमा व सिद्ध अर्पण किया और गीता जैन लाभार्थी परिवार का बहुमान किया और लड्डू की प्रभावना किया गया देरासर में शक्रस्तव पुजा , संगीतकार -रोहन जैन शाम को 7:30 बजे भक्ति और 108 दिपक की आरती होगी प्रभु सुंदर अगंरचना की जायेगी।

IMG 20240402 WA0086 e1712073594509

ट्रस्टी- निलेश शाह, कौशिक शाह, दिलीप मामा, सुरेश शाह, दिनेश गांधी, रोनक बाफना, अमित जैन, अतुल मेहता, प्रवीण जैन , मनोज चोपड़ा, विरल सेठ, निशांत सोनिगरा, देवेंद्र वाखारीया सभी ट्रस्टी मेंबर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

IMG 20240402 WA0084 e1712073640337

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button