ReligiousShort News
श्री आदेश्वर भगवान जन्म और दीक्षा कल्याणक शुभ अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट: जेठमल राठौड़ बाली/मुंबई
भायंदर-
संस्थापक श्रीमती शांताबेन मीठालाल जैन चेरी टेबल ट्रस्ट संयोजक- भरत गीता जैन, ट्रस्टी- निलेश शाह ने कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई।
श्री आदिनाथ भगवान के जन्म और दिक्षा के शुभ अवसर पर लाभार्थी- स्वर्गीय श्रीमती तुलसी बाई चतरभान परमार परिवार हस्ते-ममता रोकी परमार की तरफ से अपने देरासर में चांदी के भगवान श्री शांती नाथ की प्रतिमा व सिद्ध अर्पण किया और गीता जैन लाभार्थी परिवार का बहुमान किया और लड्डू की प्रभावना किया गया देरासर में शक्रस्तव पुजा , संगीतकार -रोहन जैन शाम को 7:30 बजे भक्ति और 108 दिपक की आरती होगी प्रभु सुंदर अगंरचना की जायेगी।
ट्रस्टी- निलेश शाह, कौशिक शाह, दिलीप मामा, सुरेश शाह, दिनेश गांधी, रोनक बाफना, अमित जैन, अतुल मेहता, प्रवीण जैन , मनोज चोपड़ा, विरल सेठ, निशांत सोनिगरा, देवेंद्र वाखारीया सभी ट्रस्टी मेंबर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।