News
सरस्वती विद्यालय में मनाया शिक्षक दिवस, किया डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद
सादड़ी। सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक और शिशु वाटिका सादड़ी में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती के उपलक्ष में शिक्षक दिवस मनाया गया।
आचार्य भैराराम द्वारा मां भारती ओम नमः शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच संचालन बाल भारती के अध्यक्ष प्रिंस वैष्णव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आचार्यो की शिक्षक दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे सरस्वती विद्यालय के सभी आचार्यो ने भाग लेकर शिक्षक दिवस पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में स्वय के विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर कक्षाशः भैया बहिनो ने प्रस्तुति दी। सभी आचार्य बंधु/भगिनी को तिलक लगाकर व रक्षा सूत्र बांधकर सम्मानित किया गया।