Breaking Newsराजस्थान

सांदु ने सादगी और विनम्रता से कार्य कर न्यायिक गरिमा में की वृद्धि- डॉ. मनोज आहूजा

अधिवक्ताओं से बहुत कुछ सीखने को मिलता है-जज सीमा सांदु

बांदनवाड़ा,12 अप्रेल

नसीराबाद की सिविल जज सीमा सांदु का बिलाड़ा जोधपुर स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा ने उनके सम्मान में पदमा भवन बांदनवाड़ा पर विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमें व्याख्याता शालिनी आहूजा ने सांदु को माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।


एडवोकेट आहूजा, जतिन आहूजा व वृंदा आहूजा ने शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया तथा काजल, सोनम,डिंकी व तन्मय आहूजा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर नए पदस्थापन की बधाई व शुभकामनायें दी। वहीं इस मौक़े पर आहूजा ने कहा कि जज सीमा सांदु ने सादगी और विनम्रता से काम करके नसीराबाद के न्यायिक परिवार सहित बार और बैंच के सौहार्द पूर्ण रिश्तों की गरिमा को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है।उन्होंने कहा कि सांदु ने अपने तीन साल के कार्यकाल में सभी अधिवक्ताओं सहित पक्षकारों के साथ निष्पक्षता और समानता का व्यवहार रखते हुए अपने न्यायिक कार्यों का संपादन किया है इसलिए उन्हें हर व्यक्ति पूरा सम्मान देता है।इसके साथ ही सांदु ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों से भी अच्छा व्यवहार रखा है जिसकी वजह से उन्हें हर वर्ग का पूरा सम्मान मिलता है और लगातार मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि सांदु ने न्यायिक गरिमा का ध्यान रखते हुए शांत स्वभाव तथा चेहरे पर मुस्कुराहट रखते हुए न्यायिक कार्यों का संपादन किया है इसलिये उनके द्वारा किये गए फैसले मील का पत्थर साबित होंगे।वहीं इस मौक़े पर सांदु ने आहूजा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जजेज को हमेशा वकीलों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उन्होंने भी अधिवक्ताओं से बहुत कुछ सीखा है और आगे भी वो सीखने की कोशिश करती रहेंगी उन्होंने कहा कि बार और बैंच के सौहार्द पूर्ण रिश्तों से ही एक न्यायाधीश अपने महान उद्देश्य में सफल हो पाता है इसलिये वो सदैव अच्छे वकीलों का आदर सम्मान करती हैं और कई बार उनसे अकादमीक डिसकस भी करती है जिससे ना केवल लेटेस्ट अपडेट मिलते हैं वरन ज्ञान में भी वृद्धि होती है उन्होंने कहा कि एक अच्छा जज वो ही होता है जो बिना किसी भेदभाव के पारदर्शिता रखते हुए अपने न्यायिक कार्यों को निष्पदित करता है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं है हम सभी रोज कुछ ना कुछ नया सीखते हैं और फिर उसका प्रयोग करते हैं ये जीवन ऐसे ही चल रहा है और चलता रहेगा। उन्होंने सभी को शुभकामनायें देते हुए ऐसे ही प्यार,आशीर्वाद बनाए रखने की बात कही।

लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?

  • भाजपा (67%, 307 Votes)
  • कांग्रेस (23%, 105 Votes)
  • अन्य (10%, 46 Votes)

Total Voters: 458

Loading ... Loading ...

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा
Back to top button