आदर्श शिक्षा संस्थान के जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर (माध्यमिक), सादड़ी के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में किया गया।
मुख्य अतिथि प्रकाश बोहरा, विशिष्ट अतिथि मोहनलाल जाट, आदर्श शिक्षा संस्थान बाली के जिला सचिव सुरेश कुमार मालवीय, व्यवस्थापक नारायणलाल लोहार, हरि सिंह राजपुरोहित, अनिल बोहरा, संजय बोहरा के द्वारा भारत माता, ओम व शारदा माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
संस्था प्रधान मनोहरलाल सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्या भारती के 11 विद्यालयों के 268 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें विविध एथेलेटिक्स प्रतियोगिता – गोला, तश्तरी , भाला, हैमर फैंक, ऊंची कूद, लंबी कुद, त्रिकूद व विभिन्न दौड़े हुई।
इस अवसर पर निम्न प्रधानाचार्यो मनोहर रावल, हीरालाल, पुखराज, बाबू सिंह, प्रद्युमन सिंह, जोगेंद्र सिंह व उमा गौड़ और सभी विद्यालय के 50 आचार्य बंधु/भगिनी उपस्थित रहे। मुख्य निर्णायक की भूमिका छगनलाल सुमेरपुर ने निभाई। आचार्य भैराराम ने अतिथियों का परिचय करवाया। परिणाम की घोषणा व मंच संचालन आचार्य प्रवीण कुमार राठौड़ ने किया। व पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।