सादड़ी कस्बे के रेतरला बस्ती के मैदान में राजीव गांधी शहरी
ओलंपिक के दूसरे दिन एथलेटिक्स व वालीबाल मैचों का हुआ
आयोजन, शुभारंभ कल सीनियर सैकेंडरी ( हाई सैकेंडरी )
स्कूल में हुआ था.
सादड़ी। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के दूसरे दिन शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली व छगनलाल भाटी के सानिध्य में एथलेटिक्स व वालीबॉल मैचों का आयोजन हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
खेल प्रभारी सरस्वती पालीवाल ने बताया कि रेतरला बस्ती खेल मैदान में आज सुबह 100, 200, 400 मीटर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी प्रकार महिलाओं की वालीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। डीएमबी हाईस्कूल खेल मैदान में पुरुष वर्ग की फूटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक लालाराम चौधरी, लालाराम जाट, योगिता गुर्जर, मोनिका थई, हनीफ मोहम्मद, अजय मीणा, महेंद्र खींची तथा विजेंद्र ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
वही नरेन्द्र राठौड़, महेंद्र रावल, जगदीश, मोहनलाल जाट, नारायण हिंगड, मोहनलाल मेघवाल, भंवरलाल जाट, गोपाल सिंह राजपुरोहित, दशरथदान सांदू, फूली कुमारी जाट, सुमन सोनी, राजबाला राठौड़ समेत कई शिक्षकों व जयेश पालीवाल, मदन देवासी, विक्रम, रोशन समेत कई नगरपालिका कार्मिकों ने व्यवस्था संभाली।
शिक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने मैचों का आंखों देखा हाल दर्शकों को सुनाकर रोमांचित कर दिया। राउमावि जाटों की डोरन के प्रधानाचार्य महेंद्र देवपाल पर्यवेक्षक के रूप में तथा शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली व छगनलाल भाटी ने भी उपस्थित रहकर खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की।
उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त से प्रारंभ हुए राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 10 अगस्त को संपन्न होंगे। सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र में इस हेतु 5555 खिलाडियों ने पंजीयन करवाया है।