Breaking NewsShort Newsलोकसभा चुनाव 2024

सुमेरपुर: पावा में सेक्टर ऑफिसर ने ली बैठक, सौंपी जिम्मेदारी 

सुमेरपुर।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होना प्रस्तावित है। जिसको ध्यान में रखते हुए बुधवार को सेक्टर ऑफिसर हितेंद्र सिंह ने पावा गांव में विभिन्न विभागों के कार्मिकों की अहम बैठक ली।

बैठक में सेक्टर ऑफिसर द्वारा कार्मिको को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं शत प्रतिशत मतदान संपन करवाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने सम्बंधी आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर सुपरवाइजर ईश्वरदास मीना, बीएलओं सकाराम , मनीष सागर , हेमराज , सोहनलाल , तेजाराम सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा संयोगिनी, एएनएम, ग्राम विकास अधिकारी , स्वयंसेवक, स्काउट व शिक्षकगण मौजूद रहे।


How did you like the Luniya Times News?

View Results

Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े 

जागरूकता को लेकर मतदान करने की दिलाई शपथ

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.
Back to top button
15:59