Short News

हां रे होली आई रे गीत के साथ पीएम श्री बालिका विद्यालय में फूलों से खेली होली

Khushal Luniya
Desk Editor

"खुशाल लूनिया एक ऐसा नाम है जो युवा ऊर्जा, रचनात्मकता और तकनीकी समझ का प्रतीक है। एक ओर वे कोड की दुनिया में HTML, CSS से शुरुआत कर JavaScript और Python सीखने की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राफिक डिज़ाइन में भी उनका टैलेंट कमाल का है। बतौर डेस्क एडिटर, लूनिया टाइम्स में वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।"

mailto:khushalluniya7432@gmail.comtel:+919216144869

सादड़ी। स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में होली आई रे गीत के साथ बालिकाओं ने फूलों की होली खेली।

उत्सव प्रभारी प्रकाश कुमार शिशोदिया ने बताया कि सर्व प्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी तथा होली आई रे गीत सुनाया। माली ने रंगों के त्योहार होली को सामाजिक समरसता का त्यौहार बताया। तत्पश्चात विद्यालय स्टाफ के महावीर प्रसाद, रमेश सिंह राजपुरोहित व रमेश कुमार वछेटा ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला।

तत्पश्चात कविता कंवर सरस्वती पालीवाल व मनीषा सोलंकी के निर्देशन में बालिकाओं ने होली आई रे गीत के साथ फूलों की होली खेली तथा परस्पर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी मधु गोस्वामी सुशीला सोनी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि फाल्गुन पूर्णिमा को रंगों का त्यौहार होली मनाई जाती है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. In this grand scheme of things you actually receive an A+ just for hard work. Exactly where you actually misplaced me personally was on your details. As people say, details make or break the argument.. And that couldn’t be more correct in this article. Having said that, let me tell you what exactly did deliver the results. The article (parts of it) is definitely pretty powerful and this is probably why I am making an effort to opine. I do not make it a regular habit of doing that. 2nd, while I can certainly notice a jumps in reasoning you make, I am not necessarily certain of just how you appear to unite your ideas which make the conclusion. For now I shall subscribe to your position but trust in the future you link the dots much better.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
00:25