Short News
सादड़ी से रामदेवरा के लिए 18 वी पैदल यात्रा 24 अगस्त को होगी रवाना
सादड़ी से श्री बाबा रामदेवरा के लिए 18 वी पैदल यात्रा हर वर्ष की तरह धूमधाम से रवाना होगी।
जिसमे सभी ग्रुप सदस्यों ने मिलकर बताया है कि इस वर्ष के लिए श्री रामदेवरा पैदल यात्रा की तारीख को लेकर चर्चा हुई जिसमें यात्रा रवानगी का दिन तय किया गया है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाद्रपद पाँचम दिनाक 24/8/2024 वार शनिवार को यात्रा की शुरुआत गाजे-बाजे ढोल, मादल व डीजे के साथ रवाना होगी।
इस 18 वी पैदल यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का आह्वान किया है। बाबा रामदेवरा पैदल यात्रा के देवेंद्र दर्जी, कन्हैयालाल मीणा, प्रकाश वर्मा, गणपत प्रजापत, दिनेश मीणा, पपु भाई भील, कैलाश वर्मा, मोहन वर्मा, प्रकाश आचार्य, लालाराम आचार्य, नरेश लखारा, महिला मंडल घिसी देवासी, नवली भील, घिसी मेघवाल, ललिता देवासी, मंजू देवासी, पवनी देवासी सभी ने मिल कर दिन तय किया।