NewsShort News

देसूरी में वार्षिकोत्सव, पुरूस्कार वितरण व भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

देसूरी|  उपखण्ड स्थित शाह दलीचंद मगनीरामजी गोदानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देसूरी वार्षिकोत्सव, पुरूस्कार वितरण का भव्य आयोजन किया गया|

जिसमे सरपंच केसाराम, प्रधानाचार्य अंजीला वार्ष्णेय, हिम्मत भाई, कमलेश भाई सोनी , अशोक दवे, मोतीलाल, भौम सिंह, वाला राम, महेंद्र सिंह, सुरेश भाटी, व अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन किया इसी दौरान नन्ही बालिकाए रिमझिम व झिलमिल द्वारा शक्ति शास्त्रीय संगीत में सरस्वती वंदना मधुर स्वर में प्रस्तुत की गई|

मिशन रंग रोगन के तहत सहयोग करने वाले भामशाहो का सम्मान किया गया l


यह भी पढ़े   BALI. अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 357 छात्रों ने भाग लिया


कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की छात्राओ ने शानदार प्रस्तुतियां पेश की l
विद्यालय में सामुदायिक कार्य के सहयोग करने वाली बालिकाओं व राज्य स्तर पर हैंडबॉल चयनित एवं गाइड में राज्य स्तर पर पुरूस्कार प्राप्त छात्राओ का मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य अशोक कुमार घावरी, व्याख्याता निर्मलापुरी, डॉ राज श्री शर्मा, हरमाना राम, गणपत सिंह राव, ठाकर राम देवासी, किरण कंवर, ममता व्यास, कुलदीप भीमावत, दुर्गा चौधरी, कौशल्यापुरी, काजल जैन, पूजा पहाड़िया, नवदीप जाटव, प्राची, रेखा मौजूद रहे l मंच संचालन ठाकर राम देवासी व दुर्गा चौधरी ने किया l

Back to top button