News

आदिवासी जनजातीय महोत्सव रायपुर छतीसगढ़ का समापन समारोह संपन्न

रायपुर/ललित दवे

आर्य युवा केंद्र सम्बंध राष्ट्रीय सेवा भारती संस्था द्वारा आयोजित आदिवासी जनजातीय महोत्सव रायपुर छतीसगढ़ 2023 का समापन कार्यक्रम दिनांक 04 सेप्टेंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अड़ोटोरियम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सहकार भारती की राष्ट्रीय मंत्री निर्मला देसपाणडे छतीसगढ़ एम एस एम ई यूनियन अध्यक्ष उमेश की उपस्थिति में भव्य रंगारंग कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम आये मुख्य अतिथि ने महोत्सव में आये हुए सभी उद्यमियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की और समारोह समापन के स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये ।
इस चार दिवसीय महोत्सव में 9 राज्यों के 60 उद्यमियों ने भाग लिया भाग लेने वाले सभी उद्यमि स्टाल पर हुई बिक्री से बहुत खुश थे यह महोत्सव अपने आप मे अनूठा व अदभुत रहा हे इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केबिनेट मंत्री माननीय बिर्जमोहन अग्रवाल जी ने किया पूर्व बैंक मैनेजर कुलदीप राज भारत सरकार की योजनाए एवं एम एस एम ई के तहत मिलने वाले बैंक कर्ज की जानकारी दी।
कानपुर से आये माय गवर्मेंट एप्प के ब्रांड एम्बेसडर रामानंद पाठक ने प्रतेक स्टाल पर जा कर विपणन क्षमता को बढ़ाने के तरिके बताये नमो ऐप द्वारा देश विदेश में ग्राहकों से जुड़ने के तरीके बताए और माय गवर्मेंट के स्टॉल लगाकर आगंतुकों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया ।
तीसरे दिन एक दिया महिला उद्यमियों के नाम इस प्रकार् से सवा लाख दिये जलाये गये यह दिये राकेश ठाकुर राजगंद गांव के द्वारा लगाए गये बालको के लिए झूले व रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा सभी दिन कालेज के छात्रों ने नुक्क्ड़ नाटक प्रतूत किया दो दिन आवकाश होने के कारण लोगों ने खूब ख़रीदारी भी की दूरदर्शन सहित तमाम चैनल एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों ने महोत्सव को कवरेज किया की सारे सरकारी विभागों के स्टाल लगाएं गये ।
संस्था अध्यक्ष पुशेष आत्रे मीडिया प्रभारी ललित दवे सुरेंदर गॉड राजमनी गौरव शर्मा आयोजक अध्यक्ष मनोज ठाकरे ने व सेकड़ो स्वयं सेवको ने भाग लिया ।विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया । संस्था का यह सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दूसरा महोत्सव था जो पूर्णतः सफल रहा एवं छत्तीसगढ़ की आम जनता के साथ तमाम सरकारी विभागों ने इसकी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button