Short News
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भारत माता आश्रम पर कार सेवकों का होगा सम्मान
नोहर स्थानीय भारत माता आश्रम पर 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर हवन व हनुमान चालीसा पाठ एवम दोपहर बारह बजे अयोध्या श्रीराम मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा।
भारत माता आश्रम के महन्त रामनाथ अवधूत ने बताया कि अपराह्न तीन बजे कार सेवकों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है. जिसमे मुख्य वक्ता जयपुर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मुरली मनोहर का मार्गदर्शन रहेगा। रात्रि में श्री ठाकुर जी के प्राचीन मंदिर में दीप माला की जाएगी।
महंत योगी रामनाथ अवधूत ने सुनाए 1990 की कारसेवा के प्रेरक प्रसंग
Hello! I’ve been reading your site for a long time now and finally got the bravery to go ahead and give you a shout out from Humble Tx! Just wanted to tell you keep up the excellent job!