देसुरी। आना निवासी हाल सादड़ी दिव्यांगना वैष्णव जिला स्तर पर प्रियागना वैष्णव उपखंड स्तर पर सम्मानित होने पर वैष्णव समाज व गांव में हर्ष कि लहर व्याप्त।
पाली जिला स्तर पर आयोजित 75 वे गणतंत्र दिवस पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, डीआईजी राघवेंद्र सुहासा, जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण ने दिव्यांगना वैष्णव को कला एवं चित्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। वही उपखंड स्तरीय 75 वे गणतंत्र दिवस पर देसूरी में आयोजित सीनियर सैकंडरी विद्यालय में आना निवासी हाल सादड़ी की प्रियांगना वैष्णव पुत्री राजेंद्र कुमार वैष्णव को कला और चित्रकारिता के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य के लिए देसूरी तहसीलदार प्रवीण रतनू, देसूरी प्रधान श्रीमती संगीता अमरसिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी भैरुसिंह राजपुरोहित, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश राठौड़, प्रधान प्रतिनिधि अमरसिंह राजपुरोहित द्वारा उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया।
उपखंड स्तर पर सम्मानित करने पर प्रियागना को पिता राजेंद्रकुमार वैष्णव सरपंच संघ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मेवाड़ा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीशसिंह गेहलोत आना सरपंच रेखा चौधरी समाजसेवी रमेश चौधरी सहित गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी।
Hello.This post was really remarkable, particularly since I was searching for thoughts on this matter last week.
Fantastic beat ! I would like to apprentice while you amend your web site, how could i subscribe for a blog web site? The account aided me a acceptable deal. I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear concept