एडीएम मीणा ने सरदारनगर में सुनी समस्याएं, 7 दिन में निस्तारण के निर्देश
- शाहपुरा, पेसवानी
शाहपुरा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मीना ने बनेड़ा उपखंड के सरदार नगर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल करके ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने।
उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों का तुंरत प्रभाव से निस्तारण करके ग्रामीणों को राहत प्रदान करें। माताजी मंदिर प्रांगण मे एडीएम मीणा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
जनसुनवाई व रात्री चैपाल में जिला परिषद शाहपुरा से सहायक प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद इरशाद, ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी मौजूद रहे। विकास अधिकारी बनेडा, तहसीलदार, बाल विकास अधिकारी, सीबीईओ, पीडब्लूडी के एईन, बीसीएमओ मौजूद रहे।
चैपाल में ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर स्कूल में विज्ञान संकाय शुरु करवाने के साथ ही पनघट योजना शुरू करवाने सहित अन्य की समस्याएं रखीं। विधुत, पेयजल,सहित, विभागों से संबंधित शिकायतें लोगों ने अतिरिक्त कलेक्टर को बताई। जिस पर सम्बन्धित अधिकारियों को सात दिन में समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान सरपंच बालुराम जाट, समाजसेवी मोहन जाट, शिवा माली, कालु जाट, देवा लाल कुमावत मोजूद थे। नायब तहसीलदार सत्यनारायण बिड़ला, सहायक अभियंता रणजीत खटीक, राजस्व, आंगनबाड़ी, शिक्षा, पंचायत राज, पीडब्ल्यूडी, बालविकास विभाग, राजीविका, सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
It¦s in reality a great and helpful piece of information. I¦m glad that you simply shared this useful info with us. Please keep us informed like this. Thanks for sharing.