Breaking Newsबड़ी खबर

आईमा मीडिया एसोशिएशन की पाली जिला शाखा का शपथग्रहण रविवार को

राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा आज पाली में

सुमेरपुर।

आईमा मीडिया एसोशिएशन की पाली जिला शाखा का शपथग्रहण रविवार को श्री विश्वकर्मा भवन वीर दुर्गादास नगर पाली में सुबह 11:00 बजे आयोजित होगा।

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनमोहन भल्ला एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री चरणसिंह स्वामी नवगठित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाकर रिपोर्टरों एवं मीडिया कर्मियों को प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया पत्रकारिता के बारे में सम्बोधित करेंगे।

जिला अध्यक्ष घेवरचन्द आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद मदनसिह राठोड़, विधायक भीमराज भाटी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, सभापति रेखा राकेश भाटी, इतिहास लेखक संघ विचारक विजय नाहर, साहित्य परिषद अध्यक्ष एडवोकेट अशोक अरोड़ा, पवन पाण्डे, लोकतंत्र सेनानी संघ प्रदेश अध्यक्ष मेघराज बम्ब, अधिकमास परिक्रमा संघ के हीरालाल व्यास, बजरंग दल किशन प्रजापत, विश्वहिंदू परिषद के परमेश्वर जोशी, निजी शिक्षण संस्थान संघ के प्रदीप दवे पुखराज शर्मा, आर्य समाज मगाराम आर्य, आर्य वीर दल दिलीप परिहार, पतंजलि योग समिति रणजीत जैन विजयराज सोनी, महाराणा प्रताप जन्म स्थली विकास समिति शैतान सिंह सोनीगरा, दिव्यांग सेवा समिति के मुकेश जांगलवा पाली को आमंत्रित किया गया है।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

जिला महामंत्री पुनमचन्द वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली संरक्षक भंवरलाल गुगरीयां अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा, प्रैस क्लब पाली, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित पाली के प्रमुख राजनेताओं उधोगपतियों और समाज संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।पाली जिले के सभी आईमा रिपोर्टरो और सदस्यो को भी आमंत्रित किया गया है। इसको लेकर जिला महामंत्री पुनमचन्द वैष्णव, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भाटी, जांगिड़ समाज के रामचन्द्र पीड़वा, राजेन्द्र जोपिग, के नेतृत्व में कई जने तैयारी में जुटे हैं।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

3 Comments

  1. I’ve been absent for a while, but now I remember why I used to love this blog. Thanks , I’ll try and check back more frequently. How frequently you update your site?

  2. certainly like your web site but you need to check the spelling on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling issues and I find it very bothersome to tell the truth nevertheless I’ll certainly come back again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button