Local NewsNational News

बाली विधानसभा पर्यवेक्षक IAS जीवन बाबू ने सादड़ी बूथ निरिक्षण किया

बाली विधानसभा के अंतगर्त सादड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल में बूथ संख्या 149, 150, 151 का विधानसभा पर्यवेक्षक IAS जीवनबाबू ने अकस्मात निरक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

List of Contents Hide
1 युवाओ के साथ क्रिकेट खेल कर पर्यवेक्षक आईएएस जीवन बाबू ने युवाओ के साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान के लिए चर्चा की है. देखे वीडियो ⇓

युवाओ के साथ क्रिकेट खेल कर पर्यवेक्षक आईएएस जीवन बाबू ने युवाओ के साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान के लिए चर्चा की है. देखे वीडियो

चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 में प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्चे की निगरानी व पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है। जिले का कोई भी मतदाता विधानसभा चुनाव में व्यय तथा चुनावी खर्चे से सम्बन्धित सूचनाओं के लिए उनके दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। बाली-120 और सुमेरपुर-121  विधानसभा में आईएएस जीवन बाबू नियुक्त है. उनके मोबाइल नंबर 9461627661 है.

पर्यवेक्षक आईएएस जीवन बाबू ने विद्यालय के सभी बूथों का निरिक्षण कर व्यवस्थाओ की जाँच कर सजग रहने एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए प्रयासरत रहने के लिए उपस्थित बीएलओ एवं सेक्टर प्रभारी को निर्देशित किया। वही निरिक्षण के दौरान बूथ स्थल पर पानी, शौचालय, रैम्प की उचित आवश्यक व्यवस्थाए मिलने पर पर्यवेक्षक ने संतुष्टा जाहिर की है.

इस अवसर पर बीएलओ मानाराम चौधरी, रविन्द्र कुमार और गौतमचन्द पालीवाल के साथ सेक्टर प्रभारी भजनलाल, व्याख्यता नरेन्द्र राठोड, किशनाराम माली, बाबूलाल चौहान आदि उपस्थित रहे.
पर्यवेक्षक
क्रिकेट खेल रहे युवाओ से स्वीप कार्यक्रम के तहत आईएएस जीवन बाबू ने चर्चा की है.

पर्यवेक्षक ने निरिक्षण के दौरान विद्यालय मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवाओ के साथ खेल कर उन्हें मतदान का महत्व समझाया और शत प्रतिशत मतदान करवाने में युवाओ की भागीदारी के बारे में चर्चा की है.

पर्यवेक्षक आईएएस जीवन बाबू ने कहा की मतदान हम सभी का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है, जिसको निभा कर हम अपने देश के भविष्य को निर्धारित करने में सक्षम होते हैं। अतः हमारा यह उत्तरदायत्व है कि हम इस कार्य को सावधानी, जिम्मेदारी और पूरी ईमानदारी से पूरा करे।

पर्यवेक्षक ने शत प्रतिशत मतदान के लिए आव्हान किया 

पर्यवेक्षक जीवन बाबू ने मतदान का महत्व समझाते हुए कहा की शत प्रतिशत मतदान के लिए युवाओ को आगे आना पड़ेगा। हमें मतदाताओं को यह बताना होगा की हमारा वोट हमारे देश के भविष्य को संचालित करता है। मतदान करने का एक और महत्वपूर्ण पहलू है कि यह हमारे संविधान में निहित अधिकार का हिस्सा है, जिसका उपयोग करना हम सभी का हक़ है.

शत प्रतिशत मतदान करना और अपने मोहल्ले वार्ड और कस्बे में मतदान के लिए प्रेरित करे.

पर्यवेक्षक ने युवाओ से कहा की हमारे मतदान करने के बाद यह आवश्यक रूप से जानकारी रखनी चाहिए की आस पड़ौस का कोई मतदाता अपने मतदान से वंचित तो नहीं रहा है. हमारे देश के भविष्य को सजग बनाने के लिए हमारा यह कर्तव्य है कि हम एक सच्चे और उत्कृष्ट भारतीय नागरिक बनकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाए एवं शत प्रतिशत मतदान करवाए।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
04:05