EDUCATIONSCHOOLस्थानीय खबर

बाली विवेक स्कूल के बोर्ड परिणामों में 90 प्रतिशत से ऊपर विद्यार्थियों का किया स्वागत

दसवीं में वेणु का जिले में दूसरा, बालिकाओं में प्रथम व बाली तहसील में पहला स्थान

  • बाली


राकेश चौहान, बाली

उत्कृष्ठता हमारी परंपरा को रखा बरकरार : मंजू राव

बाली विवेक सीनियर सैकंडरी स्कूल के बोर्ड परीक्षा परिणामों में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का व अभिभावकों का शनिवार को एक समारोह आयोजित कर माला पहनाकर मुंह मीठा कर स्वागत सम्मान किया गया।


  • मुख्य अतिथि राकेश सिंह राव ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जीवन में और अधिक मेहनत व लगन से लक्ष्य प्राप्ति करने को प्रेरित किया।

व्यवस्थापिका मंजू राव ने उत्कृष्ठता हमारी परंपरा को बरकरार रखने पर सभी छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही विवेक स्कूल का परचम पूरे जिले, राज्य व देश में लहराने पर खुशी जाहिर की।

स्वागत में दसवीं में पढ़ने वाली वेणु पुत्री हितेश सुथार ने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा, जिले में बालिकाओं में प्रथम व पूरे बाली तहसील में पहला स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार ने खुशी मनाई व 95 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों में वेणु 98.50 प्रतिशत, शोभा 97.17, विकास कुमार 97.17, पियूष सुथार 97, जयेश चौहान 96.67, निहारिका कंवर चौहान 96.67, मनीषा जणवा 96.33, दिव्या मालवीय 95.50, सुमित दादलिया 94.83, जिज्ञासा जानी 94.83, यदुराज सिंह चौहान 94.50, गायत्री 94.33, तौपीक दवे 94.17, राजेंद्र चौधरी 93.50, संदीप कुमार 93.50, दीक्षिता मालवीय 92.83, जयेश कुमार 92.33, प्रिया गहलोत 92.17, प्रियंका 91.33, वक्ताराम चौधरी 91.17, यश मोबारसा 91.17, अंजली चौधरी 90.67, दक्षराज सिंह 90.50, प्रियांशु दईया 90.33 प्रतिशत अंक हासिल किए। दसवीं में कुल विद्यार्थियों में से 94 प्रथम श्रेणी से पास हुए। और केवल 4 द्वितीय श्रेणी से पास हुए। 90 प्रतिशत से अधिक 24 विद्यार्थी रहे।

वही 12 वीं विज्ञान वर्ग में कुल 64 विद्यार्थियों में से 62 
प्रथम श्रेणी से व केवल 2 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 
वाणिज्य संकाय में कुल 14 में से 14 ही प्रथम श्रेणी से, 
कला वर्ग में 12 में से 12 प्रथम श्रेणी से, कृषि विज्ञान 
में 7 में से सातों प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

12 वीं विज्ञान वर्ग में दिव्यांश मेंशन ने 95.60, उज्ज्वल डांगी 94.80, भूमिका सोलंकी 94.60, पायल कुमारी 93.40, ईशांत कुमावत 93, अरविंद सिंह 91.20, तनिश शर्मा 91.20, कौशल त्रिवेदी 90.80, दिव्यानी कंवर 90.60, परिहार मोहित 90.60, रूपेंद्र सिंह राणावत 90.40, दिव्या दहिया 90.40, प्रमोद कुमार 90.40, ललित 90, वाणिज्य वर्ग में धीरज के 93.40, कला वर्ग में अहाना खानम व प्राची दवे ने 90.60 प्रतिशत अंक हासिल किए।

8 वीं बोर्ड में कुल 91 विद्यार्थियों में से 61 ए ग्रेड से, 
27 बी व केवल 3 सी ग्रेड से पास हुए। 5 वीं बोर्ड में 
कुल 94 में से 72 ए ग्रेड से, 22 बी ग्रेड से पास हुए।

जिस पर विद्यालय की व्यवस्थापिका मंजू राव, निर्देशक देवीसिंह राव, मुख्य अतिथि राकेश सिंह राव, राजेश राव, प्रधानाचार्य सुमेरसिंह सोनीगरा ने सभी विद्यार्थियों को माला पहनाकर मुंह मिठाकर स्वागत सम्मान किया गया।

इस मौके पर अल्फाज अली, सरफराज अली, मोहम्मद रियाज, महेंद्र मेंशन, जवान सिंह, राकेश चौहान, चुन्नीलाल, आरिफ खान, दिलीप बावल, रितेश त्रिवेदी, विक्रम सरेल, नीतू कुमावत, नेहा, सोनम, कमल सिंह, जसवंत सिंह सहित शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button