उत्तर प्रदेशShort News
BREAKING NEWS: सीएम योगी की माँ ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती
राजा कुरैशी की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी उम्र 85 वर्ष को ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया है। रुटीन चेकअप के लिए उन्हें मंगलवार दोपहर 12:30 बजे एम्स लाया गया एम्स प्रशासन का कहना है कि जिरियाट्रिक वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। इस वार्ड में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भर्ती कराया जाता है। सीएम योगी की बहन शशि पयाल भी मां को देखने आई थीं. सीएम के परिवार को मिलने वाली सुरक्षा व्यवस्था के तहत यहां पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.
whoah this blog is excellent i love reading your posts. Keep up the great work! You know, many people are hunting around for this info, you can aid them greatly.