कांग्रेस प्रत्याशी जाखड़ ने सादड़ी में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया
बाली विधानसभा-सादड़ी
विधानसभा चुनाव 2023 कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ ने शनिवार को सादड़ी कस्बे में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर उपस्थित जनसमुदाय से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर बाली विधानसभा में परिवर्तन करने की बात कही.
कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओ का बखान किया। जाखड़ ने कहा की गहलोत सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी, बिजली बील माफ़ी, सहित कई योजनाओ में मध्यम वर्गीय आमजन को आर्थिक मदद पहुंचाई है. जिससे मजदूरी करने वाले मध्यम वर्गीय परिवारों को काफी आर्थिक सम्बल मिला है.
लुणिया टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियों में देखे कांग्रेस प्रत्याशी जाखड़ ने ओर क्या कहा-
कांग्रेस नेता युवा रमेश प्रजापत ने बताया कि पूर्व सांसद बाली विधानसभा के प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ शनिवार सायकाल सादड़ी आए। इस अवसर पर कांग्रेस नगर कमेटी राकेश मेवाडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और नगर वासियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बारली सादड़ी में माता महाकाली के दर्शन करने के बाद बाली विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ ने अपने करकमलों से बारली सादड़ी में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। वही कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ और कांग्रेस नेता रतन जणवा, रमेश प्रजापत और कार्यकर्ताओं ने बाहर की सादड़ी से बस स्टैंड तक प्रमुख स्थानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई.
इस दौरान यह रहे मौजूद
इस अवसर पर दिल्ली प्रभारी जिया चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रतन जणवा, कांग्रेस नेता रमेश प्रजापत, यशपाल सिंह, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा, पार्षद वसीम नागौरी, दिनेश मीणा पूर्व चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन शंकरलाल भाटी, पार्षद ओमप्रकाश बोहरा, ओमजी परिहार दिलीप मेवाड़ा, हरीश भाटी, महेंद्र राव, आयुश, अमृत परमार, निशा परमार, पुखराज, ओगडराम, मंनाराम, हिरालाल, शंकर देवड़ा, हरिओम देवड़ा, ललित कंडारा, राजु शाह, हिरेंद्र शाह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों की उपस्थिति दर्ज हुई।
Nice
My brother suggested I might like this website. He was totally right. This post truly made my day. You cann’t imagine simply how much time I had spent for this information! Thanks!