पर्यटक को ताजमहल घुमाने को लेकर शिल्पग्राम पार्किंग के बाहर आपस में भिड़े गाइड
आगरा न्यूज़
ताजमहल की शिल्पग्राम पार्किंग के बाहर गुरुवार को लाइसेंस गाइड और अवैध गाइडो के बीच में विवाद हो गया। पर्यटकों के सामने ही दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई।
विवाद पर्यटक को ताजमहल घूमाने को लेकर हुआ था। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना गुरुवार दोपहर की बताई गई है। शिल्पग्राम के पास पर्यटक को ताजमहल घूमाने के लिए गाइड बात कर रहे थे।
आरोप है कि इसी बीच अवैध गाइड भी आ गए। उन्होंने भी पर्यटक को ताजमहल घूमाने के लिए कहा- इस पर लाइसेंसी गाइड ने विरोध किया। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद लाइसेंसी गाइड अपने ऑफिस पर आ गया। आरोप है दूसरे पक्ष के लोगों ने ऑफिस पर आकर मारपीट की। जिसके बाद मोके पर लोगों की भीड़ लग गई।
वहां पर मौजूद पर्यटक इस नजारे को देखते रहे किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया है। इसमें गाइड मारपीट करने वाले का वीडियो बनाते हुए कह रहा है कि मेरे ऑफिस पर आकर मारपीट की गई। सामने दिख रहा युवक उसे मोबाइल छीनने का प्रयास करता है। बता दें, कि ताजमहल पर लपकों का आतंक है। ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा लपकों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। लेकिन इसके बाद भी आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं।