EDUCATIONबड़ी खबरराजस्थान

एनएसयूआई का जिला स्तरीय छात्र स्वाभिमान सम्मेलन भीलवाड़ा में 5 मार्च को

मूलचन्द पेसवानी

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

आगामी 5 मार्च को एनएसयूआई का छात्र स्वाभिमान सम्मेलन भीलवाड़ा के जिला कांग्रेस दफ्तर में आयोजित होगा यह बात शुक्रवार को सर्किट हाउस में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष भावेश कुमार पुरोहित ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कही। उन्होंने कहा सम्मेलन में 11 सूत्री मांगों को लेकर यह सम्मेलन आयोजित होगा तथा कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सीएम के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया जाएगा।

ये है 11 सूत्री मांगे:-
  1. अग्निपथ योजना को तत्कान प्रभाव से निरस्त करें व वर्तमान में हुई अग्निवीरों का स्थायीकरण करें।
  2. 2019-22 के अंतर्गत सेना में चयनित 1.5 लाख अभ्यर्थियों की तत्काल नियुक्ति की जाऐं।
  3. माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय को युनिर्वसिटी बनाई जायें व जिला मुख्यालय पर स्थित महाविद्यालय को स्मार्ट व मॉर्डन बनाएं जाऐं।
  4. छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पेपर लिक मामलों पर और कठोर कानून लागू किया जायें।
  5. प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव पर रोक हटाई जाऐं।
  6. नए शिक्षा नीती के अंतर्गत U.G. कॉर्स में सेमेस्टर शिक्षा प्रणाली को बन्द करें।
  7. पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रों पर दर्ज होने वाले प्रकरण को पूर्व में आर.पी.एस. स्तर के अधिकारी से सत्यापन करने के पश्चात ही मुकदमा दर्ज हो।
  8. प्रदेश भर में प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर डिजिटल व स्मार्ट लाईब्रेरी बनाई जायें।
  9. प्रदेश भर में कोचिंग माफिया को समाप्त किया जायें।
  10. प्रदेश भर में उपखण्ड स्तर पर खोलें गए कन्या महाविद्यालय को बन्द न करके और नऐ कन्या महाविद्यालय खोलें जायें।
  11. विद्यार्थीयों को बस सुविधा में किराये की राहत प्रदान कराई जायें।
    पुरोहित ने कहा कि इस सम्मेलन में 1000 से अधिक लोग सम्मिलित होंगे, होंगे जहां छात्रों के हितों और कल्याण पर चर्चा होगी ।

यह भी पढ़े   डॉ0 गोस्वामी ने संभाला सीएमएचओ भीलवाड़ा का कार्यभार


पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष किशन चौधरी, हारून रंगरेज, कांग्रेस शहर महासचिव निसार सिलावट, राजकुमार खटीक, अशफाक कुरेशी, छात्र नेता कान्हा पारीक नवल गुर्जर, जीवराज जाट, राहुल आदि मौजूद थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

4 Comments

  1. It?¦s really a cool and useful piece of information. I?¦m happy that you shared this useful info with us. Please stay us up to date like this. Thanks for sharing.

  2. Wow, incredible blog structure! How lengthy have you ever been blogging for? you make blogging look easy. The full glance of your site is excellent, as well as the content!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button