Short News
लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025 को पास करवाकर सरकार बकाया पेंशन का भुगतान करे: बंब

बंब ने बताया कि लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान पेंशन को कांग्रेस सरकार ने जिन राज्यों में बंद की थी उसमे राजस्थान के अतिरिक्त सभी राज्यों में बकाया पेंशन का भुगतान कर दिया गया है। जबकि विधायक के अभाव मे राजस्थान सरकार ने अभी तक भुगतान नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा का स्पष्ट मानना है कि लोकतंत्र सेनानियों के संघर्ष एवं बलिदान का सम्मान करते हुए राजस्थान सरकार को लोकतंत्र सेनानियों को बकाया पेंशन का भुगतान करना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में लोकतंत्र सेनानियों को बकाया पेंशन का एकमुश्त भुगतान किया है एवं लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक भी पास किया है। उसे देखते हुए सरकार संशोधित लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025 इसी विधानसभा सत्र में पास करवाकर बकाया पेंशन के एकमुश्त भुगतान का आदेश जारी करना चाहिए।