Short News
फलासिया के कोचिंग ने आर्टस ओर सांइज मे मारी बाजी
- फलासिया।
गजेंद्र मालवीय
उपखंड मुख्यालय के होली घाटी, अम्बा माता मन्दिर के पास संचालित श्री बालाजी कन्सेप्ट क्लासेस ने पहली बैंच मे ही चौकाने वाला रिजल्ट दिया है।
उल्लेखनीय है की फलासिया तहसील का एक मात्र रजिस्टर्ड संचालित इस कोचिंग सेंटर कि शुरुआत पिछले सत्र हुई। वही कोचिंग का परिणाम शत- प्रतिशत तो रहा ही है साथ ही। गुणवत्ता युक्त भी रहा है। जिसमे सांइस से हिनल कलाल 81.00℅ एंव कला वर्ग मे अदिती जैन ने 93.00% अंक हासिल कि कोचिंग का नाम रोशन किया है। खास बात तो यह है कि कोचिंग मे पढनें वाले सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से ही उत्तीर्ण हुए है। 14 विद्यार्थीयों ने 75.00% से उपर अंक हासिल कर किर्तिमान रच दिया है।
Great post, you have pointed out some superb details , I too conceive this s a very good website.