सड़क किनारे पुलिया के नीचे दुर्गन्धित लावारिस शव मिला
- पंचनद न्यूज़ से विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन। रामपुरा जगम्मनपुर रोड पर गहरी पुलिया के नीचे कई दिन पुराना अज्ञात व्यक्ति का बजबजाता शव मिला है ।
रामपुरा थाना अंतर्गत जगम्मनपुर रोड पर महूटा के पास जहां नमामि गंगे परियोजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है,गहरी पुलिया के नीचे झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।
क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शैलेंद्र कुमार बाजपेई एवं थानाध्यक्ष रामपुरा अर्जुन सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को दोपहर एक ग्रामीण राहगीर ने फोन करके सूचना दी की रामपुरा जगम्मनपुर रोड पर महूटा के पास गहरी पुलिया पर किसी शव के सड़ने जैसी बदबू आ रही है। सूचना पाकर रामपुरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची एवं दुर्गंध वाले स्थान पर छानबीन करने पर पुलिया के नीचे किनारे झाडियों में सड़ा दुर्गन्धयुक्त एक मृत मानव शरीर पड़ा मिला।
थानाध्यक्ष रामपुरा ने इस घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पंहुचे क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शैलेंद्र कुमार बाजपेई एवं थानाध्यक्ष रामपुरा अर्जुन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक के पहनावे से प्रतीत होता है कि वह अर्ध विक्षिप्त रहा होगा सड़क के किनारे पुलिया की दीवार पर लेटा हो या बैठा हो और नीचे गिर गया हो जिसके कारण उसकी मृत्यु होना संभव हैं। फिर भी मृत्यु के सही कारणों की जांच की जाएगी। मृतक का शव इतना अधिक सड़ गया था उसमें बहुत दूर से दुर्गंध आ रही थी इससे अनुमान लगाया जाता है कि शव 2 या 3 या दिन पुराना है।
I’m still learning from you, while I’m trying to reach my goals. I absolutely enjoy reading all that is written on your site.Keep the information coming. I enjoyed it!