एच प्रमोद ज्वेलरी शोरूम का भव्य शुभारम्भ स्वामी तेजानन्द के करकमलों द्वारा हुआ
एच प्रमोद ज्वेलरी शोरूम का भव्य शुभारम्भ लिलङीया भेरुजी आईमाताजी सोऽहम आश्रम पेरीयपालीयम के संचालक स्वामी तेजानन्द के करकमलों द्वारा हुआ.
चेन्नई आलपाक्म एच प्रमोद परीहार आलपाक्म के ज्वेलरी दुकान का उद्घाटन कार्यक्रम दिनांक 28 फरवरी 2024 बुधवार सुबह 7 बजे रखा गया. इस कार्यक्रम में तमीलनाडु पाॅन ब्रोकर ऐवम ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व लिलङीया भेरुजी आईमाताजी सोऽहम आश्रम पेरीयपालीयम के संचालक स्वामी तेजानन्द के करकमलों से हुआ. इस कार्यक्रम में लिलङीया भेरुजी आईमाताजी सोऽहम आश्रम पेरीयपालीयम के संचालन के लिए एच प्रमोद परिहार के परिवार कि तरफ सु 1100/रुपीये कि सहयोग राशि आश्रम के संचालक स्वामी तेजानन्द को भेंट की है.
इसी तरह नाथुरामजी सीरवी ने आश्रम के संचालन के लिए 1100/रुपये स्वामी तेजानन्द को सुपुर्द किया इस ओपनिंग कार्यक्रम मे तमीलनाडु पाॅन ब्रोकर ऐवम ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष & तामीलनाडु पाॅन ब्रोकर ऐवम ज्वेलर्स एसोसिएशन पोरुर मदुरवाईल फिरका तालुक के अध्यक्ष जबरचन्द बैम्ब वह सघंठन के कोषाध्यक्ष विजयराज सीरवी, आर घेवरचन्द काग तथा एच प्रमोद परिहार के परीवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़े चामराजपेट शीतल नाथ श्वेतांबर जैन संघ में मुनि राजपद्मसागरजी का संयम रजत उत्सव मनाया
Merely wanna remark that you have a very decent site, I enjoy the design and style it really stands out.