National News

लोकसभा अध्यक्ष बिरला पहुंचे कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट चिन्हित भूमि, अधिकारियो से लिया फीडबैक

कोटा एयरपोर्ट चिन्हित भूमि से हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग की बाधा भी दूर कर दी स्पीकर बिरला ने

कोटा/बूंदी

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की एक और बाधा बुधवार को दूर हो गई। शंभूपुरा में चिन्हित भूमि से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग के लिए नगर विकास न्यास और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के बीच बुधवार को एमओयू हो गया। उधर, कोटा-बूंदी दौरे पर आए लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने भी बुधवार को चिन्हित भूमि का निरीक्षण कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और कोटा व बूंदी के जिला प्रशासन के अधिकारियों से फीडबैक लिया।

WhatsApp Image 2024 03 13 at 19.19.57 1 1

निरीक्षण के दौरान स्पीकर बिरला ने अधिकारियों से एयरपोर्ट की भूमि की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही जिला प्रशासन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा अब तक किए गए कार्य के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि तीनों एजेंसियां अपने-अपने कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की कार्ययोजना बनाएं।
स्पीकर बिरला ने कहा कि कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण हमारी प्राथमिकताओं में है। यह कार्य कोटा-बूंदी सहित सम्पूर्ण हाड़ौती के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चिन्हित भूमि के हस्तांतरित होने से पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डीपीआर बनाने के कार्यादेश जारी की दिए। हम हाड़ौती को विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला ऐसा एयरपोर्ट देना चाहते हैं जो क्षेत्र की प्रगति की संभावनाओं के नए द्वार खोलेगा।

बिरला ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए भार रहित जमीन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार का दायित्व होता है। जमीन ट्रांसफर करने और बिजली की लाइनें शिफ्ट करने के लिए करीब 127 करोड़ रुपया राज्य सरकार को देना था, लेकिन 26 मई 2022 से 29 अगस्त 2023 के बीच वन विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी और पावर ग्रिड कॉर्पाेरेशन द्वारा भेजे गए दो दर्जन से अधिक स्मरण पत्रों के बाद भी महज 21 करोड़ रूपए ही जमा करवाए गए। राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद अब कोटा एयरपोर्ट से जुड़े सभी काम प्राथमिकता पर हो रहे हैं। हमारी कोशिश है कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो।

हाइटेंशन लाइन के 34 टॉवर होंगे शिफ्ट

एयरपोर्ट अथॉरिटी की मांग के अनुरूप चिन्हित भूमि की सीमा से चारों दिशाओं में विद्युत लाइनों को डेढ़ किमी या उससे दूरी पर शिफ्ट किया जाएगा। ऐसे में हाईटेंशन लाइन हटाने के लिए पॉवर ग्रिड कॉर्पाेरेशन 11 किलोमीटर क्षेत्र में फैले कुल 34 टावर्स को शिफ्ट करेगा। इनके जरिए राजस्थान परमाणु बिजली घर से जयपुर साउथ और कोटा से मेड़ता-ब्यावर को 400 केवी की दो ट्रांसमिशन लाइन्स के जरिए विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इनके स्थान पर 46 नए टॉवर स्थापित किए जाएंगे, जिन पर 15.064 किमी लंबी ट्रांसमिशन लाइन बिछाई जाएंगी।

WhatsApp Image 2024 03 13 at 19.19.57 2

डीपीआर भी हो रही तैयार

उधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देशों के अनुरूप डीपीआर तैयार करने का काम तेजी से किया जा रहा है। अथॉरिटी की कोशिश है कि लाइन शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने तक डीपीआर तैयार करने के साथ अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाए। जैसे ही पावर ग्रिड की ओर से सहमति मिले, अथॉरिटी तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ कर दे।
इस दौरान लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, लोकसभा स्‍पीकर ओएसडी राजीव दत्ता, कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, बूंदी जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा, उपखंड अधिकारी तालेडा एसडी सिंह एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़े 

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम- सूरज राष्ट्रीय पोर्टल किया लॉन्च, जल्दी से जानलो, कैसे मिलेगा फायदा

बालिका विद्यालय सादड़ी के पीएम श्री योजना में चयनित होने पर नागरिकों ने जताई खुशी

शिक्षक संघ राधाकृष्णन् ने डीए बढाने की मांग की

पैसा दुगना करने में नकली नोट का रेकैट, 2 करोड़ के नकली 500, 100 के नोट जब्त

शाहपुरा में कलिजंरीगेट चौराहा पर धार्मिक स्थलों के बाहर अतिक्रमण करने का मामला, अब कमेटी करेगी जांच


 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button