बड़ी खबरpolitics

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने नामांकन के पहले रामलला का लिया आशीर्वाद

परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे ,3 मई को करेंगे नामांकन

  • मुम्बई/ ललित दवे

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और दिल्ली चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने अयोध्या जाकर राम मंदिर में रामलला के पवित्र दर्शन किए।

प्रवीन खंडेलवाल ने कहा मैंने पहले से ही निश्चय किया था की प्रभु रामलला का आशीर्वाद लेकर ही करूंगा नामांकन, इसलिए प्रभु श्री राम का लेने आया हूं आशीर्वाद, दर्शन करके लगा कि श्री राम का आशीर्वाद है मेरे साथ,चुनाव में मेरी होगी चांदनी चौक क्षेत्र में भारी बहुमत से जीत मुझे पूरा विश्वास है, विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने दिया है इस्तीफा, कांग्रेस की हालत है टूटी-फूटी,किसी मुकाबले की स्थिति में नहीं है कांग्रेस, पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने विकास और विश्वास की खींची है बड़ी रेखा, उसके आगे नहीं टिकती है कोई भी चुनौती, हम दिल्ली की सातों सीट पर करेंगे कब्जा, 400 से ज्यादा सीटे जीत कर हम बना रहे हैं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक सरकार, चुनाव में राम मंदिर के असर को लेकर कहा राम लला है हमारी आस्था का केंद,अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण से आस्था और विश्वास की एक मजबूत लौ जगी है , निश्चित रूप से लोगों के मन में है संतोष, 500 वर्षों के आंदोलन के बाद राम लला अपने स्थान पर बिराजे है ,राम लला हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक है,जो भी राष्ट्र प्रेमी होगा निश्चित रूप से वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को ही अपना वोट देगा यह विश्वास दर्शाया।


Loading ... Loading ...

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button