Local NewsNews

समाज बंधुओ ने किया 32वी वर्षगांठ आमंत्रण पत्रिका का विमोचन

सादड़ी श्री श्रीयादे मंदिर की 32वीं वर्षगांठ पर श्री श्रीयादे मंदिर सादड़ी के परिसर में समाज बंधुओ की उपस्थिति में मेले की 32वीं वर्षगांठ की पत्रिका का विमोचन मां श्री श्रीयादे के समक्ष किया गया.

WhatsApp Image 2024 01 24 at 15.43.15

चौताला अध्यक्ष मांगीलाल मोरवाल घाणेराव व श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने बताया कि श्री श्रीयादे मां मंदिर की 32 वीं वर्षगांठ आगामी फरवरी महीने में है जिसके अंतर्गत 21 फरवरी 2024 को प्रजापति समाज भवन में भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या के अंतर्गत वर्षगांठ की बोलियां बोली जाएगी एवं 22 फरवरी 2024 गुरुवार को श्री श्रीयादे मंदिर में ध्वजा चढ़कर मंदिर से श्री प्रजापति समाज भवन तक विशाल शोभायात्रा प्रजापति समाज के संत श्री हुकम भारती जी महाराज के सानिध्य में निकाली जाएगी जिसके अंतर्गत रथ में मां श्री श्रीयादे की तस्वीर के साथ समाज के संत महात्मा होंगे।

शोभायात्रा में ढोल ताशा की थाप पर समाज बंधु अपने समाज के परिवेश में नाचते गाते एवं समाज की बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा मां श्री श्रीयादे के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा में हिस्सा लेंगे उसके पश्चात छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह भी प्रजापति समाज भवन में होगा एवं मां श्री श्रीयादे का महाप्रसाद का आयोजन होगा 32 वीं वर्षगांठ की पत्रिका विमोचन के दौरान प्रजापति समाज सादड़ी आना मेवाड़ीया चौताला के अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत, किकाराम, नारायणलाल लुणिया, फुलचंद कपुकरा, घीसुलाल, नथाराम प्रजापत, बाबुलाल, मांगीलाल कपुकरा, मदनलाल, मांगीलाल लुणिया, कनजी सरथुर, खीमराज ढालोप,छगनजी, हिरालाल, मोहनलाल, ओगडराम, नारायण, बाबुलाल, कृष्ण कुमार, कैलाश मोरवाल, युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत(पार्षद), प्रवीण एम, छगन लुणिया, नारायण कपुकरा, रमेश कपुकरा, जगदीश नगरिय सेवा, मदनलाल, प्रवीण कवाड़िया,चैनाराम, मुकेश, मोहित, प्रमोद,गोपाल,सुरेश, शिवलाल,प्रकाश,मनरूपदास महाराज,इत्यादि मौजूद रहे.

20240120 195229


यह भी पढ़े   नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन परिचय, एक अद्वितीय योद्धा का जीवन


 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button