Short NewsNews

गणतंत्र दिवस की तैयारियों का सादड़ी आजाद मैदान में किया पूर्वाभ्यास

गणतंत्र दिवस के नगर स्तरीय समारोह को लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी परेड का आज पूर्वाभ्यास किया गया तथा तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया।

शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि आजाद मैदान में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवी चंद मया चंद बोरलाई वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विनायक पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, बैथनी मिशन स्कूल, वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी सहित कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट व पी टी का पूर्वाभ्यास कल गणतंत्र दिवस के लिए किया।

WhatsApp Image 2024 01 25 at 13.08.38


यह भी पढ़े  –   प्रतिभा सम्मान एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बालिका विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न 


इसी प्रकार श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में कविता कंवर व सुशीला सोनी के निर्देशन में श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सनराइज पब्लिक स्कूल, विनायक पब्लिक स्कूल, स्कूल आफ इग्नाइटेड माइंडस, हैप्पी किड्स स्कूल, महर्षि दयानंद सरस्वती विदयालय, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी, सेठ फुटरमल हिम्मत मल बाफना इंग्लिश मीडियम विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस पर नगरस्तरीय समारोह आजाद मैदान में होता है जिसमें नगर के सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालय भाग लेते हैं।

20240120 195229

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

2 Comments

  1. You really make it seem so easy along with your presentation however I find this topic to be really something that I believe I would never understand. It sort of feels too complex and very large for me. I’m having a look ahead on your next publish, I¦ll attempt to get the dangle of it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button