Crime NewsShort News
सरूपगंज में श्री काशी विश्वनाथ गौशाला में अज्ञात बदमाशों ने की चोरी
- सरूपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरूपगंज कस्बे में रोहिड़ा रोड़ स्थित श्री काशी विश्वनाथ गौशाला में शुक्रवार रात्रि में बोरिंग की पाइप और इलेक्ट्रिक केबल को अज्ञात बदमाशों ने चोरी की है।
श्री काशी विश्वनाथ गौशाला के अध्यक्ष लालदास महाराज ने जानकारी दी कि शुक्रवार रात्रि को गौशाला में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की। चोरी की सूचना सरूपगंज पुलिस थाने में दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर चोरी हुई जगह को देखकर चोरों के प्रति आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। आप को बात देते है कि पांच साल में इसी गौशाला में कई बार चोरी की वारदात हो चुकी है। लेकिन आज तक सरूपगंज पुलिस प्रशासन ने चोरों को नही पकड़ पाई।
यह भी पढ़े महेश आरोग्य किट जीवन रक्षक के लिए कारगर – महंत लक्ष्मण दास त्यागी
This is a very good tips especially to those new to blogosphere, brief and accurate information… Thanks for sharing this one. A must read article.
I have recently started a web site, the information you provide on this site has helped me greatly. Thank you for all of your time & work.