शंकर ठक्कर ने चांदनी चौक के व्यापारी मतदाताओं से समर्थन के लिए की अपील
देश के सम्मानित व्यापारी प्रवीन खंडेलवाल के समर्थन में पहुंचे दिल्ली
- मुम्बई/नई दिल्ली
आज मुंबई से दिल्ली पहुंचे शंकर ठक्कर ने अपील करते हुए कहा साथियों यह चरण हम देश के व्यापारियों के लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट पर हमारे कॉन्फेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के व्यापारियों को सम्मान देते हुए तथा विश्वास करते हुए भारतीय जनता पार्टी से टिकट दिया है।
उनका मतदान भी इसी चरण में होगा अतः अबकी बार दिल्ली के सभी मतदाता पूरे उत्साह और उमंग से इसचुनाव में भाग ले तथा अपना व अपने परिवार का एक-एक वोट अपने व्यापारी साथी प्रवीण खंडेलवाल को देकर देश में पूर्ण बहुमत की सरकार जो 400 पार की सरकार होगी बनाने में भागीदार बने साथ ही सभी व्यापारी भाई देश हित में अपना मतदान कर राष्ट्र के विकास हेतु सहयोग करें.
मैं अपने सभी चांदनी चौक क्षेत्र के व्यापारी साथियों से अपील करता हूं कि आप का एक वोट भी बहुत कीमती है अपने एक-एक वोट को कीमती मानते हुए देश हित में मतदान करें तथा प्रवीण खंडेलवाल जी को भारी मतों से जीता कर लोकसभा में भेजें ताकि वह हमारे देश के व्यापारियों की आवाज बुलंद कर सके आप अपने एक-एक वोट की ताकत को पहचाने मतदान अवश्य करें।
चांदनी चौक में केवल प्रवीण खंडेलवाल को ही वोट करें क्योंकि इस बार यह देश के व्यापारियों की आन बान शान का भी प्रश्न है आशा है आप भरपूर मतदान कर भारी मतों से प्रवीण खंडेलवाल को जिताकर लोकसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में शामिल करने में भागीदार बनकर सहयोग करेंगे।