खास खबरNews

गणेश जी के रंग में रंगा रहा पूरा सोजत शहर, गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ

सोजत सिटी

मेहंदी नगरी में गुरुवार को सैकड़ों गणपति प्रतिमाएं जब विसर्जन के लिए निकली तो संपूर्ण मेहंदी नगरी का वातावरण अध्यात्मिक हो गया हजारों श्रद्धालुओं द्वारा गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ एवं एक दो तीन चार गणपतजी की जय जयकार जैसे गगनभेदी उदघोष एवं गुलाब की पंखुड़िया उछालते नाचते गाते युवा जब शहर के मुख्य मार्गो से निकले तो हजारों लोगों ने उनका उत्साह वर्धन किया।

उल्लेखनीय है कि विगत 10 दिनों से नगर के हर गली मोहल्ला में कहीं विशालकाय तो कही मध्यम तो कहीं छोटी-छोटी गणपति प्रतिमाएं विराजित कर भक्ति भाव से उनकी पूजा अर्चना की गई एवं प्रतिदिन महाआरती सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगाया जा रहा था।

गुरुवार को शहर के जोधपुरिया गेट, पाली दरवाजा, बिलाडिया गेट जैतारणीया गेट, नरसिंहपुरा, घोसीवाडा सहित सभी गली मोहल्लो से गणेश प्रतिमाएं मुख्य बाजार पुलिस थाना रोड नयापुरा कोट का मोहल्ला आदि मार्गों से होते हुए गणेश प्रतिमाओं का भव्य जुलूस निकला तो सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में स्त्री पुरुषों ने जुलूस का स्वागत किया। ट्रैक्टर, टेंपो, टैक्सी, पर विराजित गणेश प्रतिमाओं के साथ चल रहे डीजे मधुर ध्वनि के साथ गूंज रहे भजनों पर सिर पर लाल पट्टा एवं गणेशजी की चुनर बांधे युवा टोलिया नाचते गाते रामेलाव तालाब पहुंचे जहां पंडित पांचाराम जोशी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ प्रतिवर्ष विसर्जन करने वाली टीम के गणपत लाल मास्टर, घनश्याम वाल्मिकी, सोहनसिंह, संजयसिंह, सुनील,हनुमान सिंह,आदि द्वारा विसर्जन किया गया।

वही विश्व हिंदू संगठन एवं बजरंग दल द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामेलाव तालाब पर गणेश प्रतिमाओं का स्वागत कर मिठाई के पैकेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम को लेकर उपखंड अधिकारी गोपाल जांगीड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सोजत पुलिस उपअधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, सीआई राजीव भादू, सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा‌।

सियापुर गणेश विसर्जन धूमधाम से किया गया

बांसवाड़ा: सियापुर आज गणेश विसर्जन किया गया आसपास के गांव के भी लोग आए गणेश विसर्जन के लिए बांसवाड़ा के भक्त जान भी गणेश विसर्जन के लिए आए सुंडल नदी पर स्थानीय सियापुर सालियां नांदिया पलोदरा लंबा वडाला गणेश जी की आरती करके विसर्जन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button