आदर्श शिक्षा संस्थान बाली जिले की साधारण सभा बैठक का आयोजन फालना में सम्पन
फालना
आदर्श शिक्षा संस्थान बाली जिले की साधारण सभा बैठक का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना में हुआ।
बैठक का शुभारंभ महेंद्र कुमार दवे (सचिव, विद्या भारती जोधपुर प्रांत), विजय मालवीय (कोषाध्यक्ष, विद्या भारती जोधपुर प्रांत), गिरिजनंदन तोषनीवाल (अध्यक्ष, आदर्श शिक्षा संस्थान, बाली) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिला सचिव सुरेश कुमार मालवीय ने सभी अतिथियों का परिचय एवम स्वागत करवाया तथा गत बैठक की कार्यवाही का पठन किया और सभी ने समवेत स्वर में अनुमोदन किया। आगामी शिक्षा सत्र में भूमि,भवन,संसाधन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उत्कृष्ट विद्यालय की योजना पर चर्चा की गई साथ ही लोकमत परिष्कार में हमारी भूमिका पर प्रकाश डाला।
सभी विद्यालयों के वार्षिक बजट पर चर्चा कर बजट पारित किया गया। वही विद्यामंदिर परिवार के दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिले के 21 विद्यालय के व्यवस्थापको ने अपने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला समिति, विद्यालयों के पदाधिकारी सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े सरस्वती विद्या मंदिर वार्षिकोत्सव “रघुनन्दन” के साथ संस्कार और शिक्षा के अनुपम संगम का आयोजन
Exceptional post however I was wanting to know if you could write a litte more on this topic? I’d be very thankful if you could elaborate a little bit further. Thanks!