कर्तव्यनिष्ठ कार्मिक पुरुषोत्तमलाल का सेवा निवृत्त होने पर विद्यालय परिवार ने किया अभिनंदन
स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के कर्तव्यनिष्ठ कार्मिक पुरुषोत्तम लाल की 30 वर्ष की गौरवशाली राजकीय सेवा से सेवा निवृत्त होने पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में विद्यालय परिवार ने अभिनंदन कर उसकी उल्लेखनीय सेवाओं की अनुमोदना की।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत पुरुषोत्तम कर्तव्यनिष्ठ, विश्वसनीय, सेवाभावी, ईमानदार परिश्रमी कार्मिक था जिसने अपनी सेवाओं द्वारा विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के प्रति समर्पित पुरुषोत्तम लाल बालिकाओं में पुरुषोत्तम अंकल नाम से प्रिय थे। उनकी सेवानिवृत्ति पर बालिकाओं ने उसे फूलमालाओं से अभिनंदन कर उपहार देकर विदाई दी।
इस दौरान स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार, मधुगोस्वामी, महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल ने उनके साथ बिताए दिनों को याद किया तथा खट्टे मीठे संस्मरण सुनाए। वही पुरुषोत्तम लाल ने अभिनंदन के लिए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। पुरषोत्तम लाल ने विद्यालय को इलेक्ट्रॉनिक घंटी देने की घोषणा की।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली सहित विद्यालय परिवार द्वारा पुरषोत्तम लाल की धर्मपत्नी कैलाश देवी, पुत्र डाक्टर धनराज, कृष्ण कांत, पुत्री सुनीता समेत उनके परिजनों का बहुमान किया। अभिनंदन के बाद विद्यालय परिवार ने ढोल ढमाको के साथ पुरुषोत्तम लाल को उसके घर तक पहुंचाया। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
इस अवसर पर मनीषा ओझा, कविता कंवर,वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, मनीषा सोलंकी, सुशीला सोनी, रमेश कुमार वछेटा तथा गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि सेवा भावी पुरुषोत्तम लाल ने विद्यालय में रहते हुए अपने पुत्र पुत्रियों को भी स्नातकोत्तर की पढ़ाई करवाई। बड़े पुत्र धनराज ने इतिहास में डाक्टरेट की तथा वर्तमान में देसूरी में वरिष्ठ अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं।
I’ve recently started a site, the information you provide on this website has helped me tremendously. Thanks for all of your time & work.