NewsShort News
पानी मित्र (चैंपियंस) की जल सुरक्षा योजना पर दो दिवसीय तक कार्यशाला संपन्न
बाली
राकेश चौहान, बाली
सीएमएफ संस्था टाटा ट्रस्ट की एसोसिएट ऑर्गनाइजेशन ऑन ड्रॉप के सहयोग से बाली के 67 गांवों में जल सुरक्षा योजना का तीन दिवसीय कार्यशाला करके गांव की जल सुरक्षा योजना बनाती है। उन्हीं में से एक्टिव ग्रामवासी को पानी मित्र का चयन किया गया जो गांव में जल बचाने को ले कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 10 गांव के 30 चैंपियन को दो दिवसीय कार्यशाला में पानी बचत के बारे में जानकारी दी जाएगी वा पानी बचाने के तरीकों के बारे जानकारी साझा करेंगे।
सीएमएफ संस्था के परियोजना प्रबंधक चन्द्र शेखर सिंह ने कार्यशाला के उदेश्य के बारे में विस्तार से बताया। कन्हैयालाल मीणा और हेमाराम के द्वारा पानी बचत करने में समुदाय सहभागिता की महत्ता के बारे में बताया गया।
संस्था से भूराराम, खेताराम, अमृत लाल, दिनेश व मीना कंवर ललिता आदि ने अपना सक्रिय भूमिका निभाई।