राज्यEDUCATIONNewsSCHOOLबड़ी खबर

वीडियो: गांव के विद्यालय में अंधविश्वास, भूत भगाने के नाम पर ग्रामीणों ने जलाई ज्योत, वायरल वीडियो देख डीएम व डीईओ ने दिए जांच के आदेश

शाहपुरा जिले के बिशनिया ग्राम में आजादी के 75 वर्ष के बाद भी समाज में अंधविश्वास दिख रहा है। इसकी एक बानगी कोटड़ी उपखंड के बिशनिया स्थित सरकारी स्कूल में देखने को मिली है। दो दिन पूर्व यहां भूत भगाने के नाम पर स्कूल में ज्योत जलाई गई। इसका वीडियो वायरल होकर सामने आने पर शाहपुरा जिला कलेक्टर एवं भीलवाड़ा के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

शाहपुरा जिले के कोटड़ी उपखंड क्षेत्र की बिशनिया गांव के सरकारी स्कूल में अंधविश्वास की एक बानगी देखने को मिली। राजकीय सीनियर स्कूल में भूत की आशंका के चलते ग्रामीणों ने विद्यालय के कमरे में पूजा अर्चना की है साथ ही ज्योत जलाई। इसका वीडियो सामने आने के बाद शाहपुरा के जिला कलेक्टर टीसी बोहरा एवं भीलवाड़ा के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।

मामला इस प्रकार से बताया गया है कि बिशनिया की सरकारी स्कूल में अध्यनरत कुछ छात्र पिछले साल बीमार पड़ गए थे। इस बार भी एक 11वीं कक्षा की छात्रा बीमार हो गइ। जो अजीबोगरीब हरकतें करने लगी थी। इसी के चलते लोगों को विद्यालय में प्रेत आत्मा का साया होने का अंदेशा होने लगा। इसके बाद अंधविश्वास के तहत गांव के ग्रामीण एकत्रित हुए और बाजार बंद रखकर गांव में स्थित माता के मंदिर की विशेष पूजा अर्चना की। वहां से ग्रामीण विद्यालय परिसर में ढोल की थाप के साथ गए और कबाड़ से भरे कमरे को खोलकर नारियल अगरबत्ती के साथ ज्योत जलाई और पूजा अर्चना की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

  • देखे वायरल वीडियो और बाइट- टीसी बोहरा, जिला कलेक्टर शाहपुरा
    बाइट- योगेश पारीक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा

 

शाहपुरा के जिला कलेक्टर टीसी बोहरा ने इस मामले में कोटड़ी के ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी को मौके पर पहुंच कर जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देेन तथा ग्रामीणों से वार्ता कर अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक करने के निर्देश दिए है। वायरल वीडियो के बाद भीलवाड़ा जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार पारीक ने इस मामले में संज्ञान लिया है।

उन्होंने कहा कि कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के बिशनिया राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्कूल के कमरे में नारियल व ज्योत जलाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो के आधार पर पर क्षेत्र वासियों से मैं आह्वान करना चाहता हूं कि ऐसी चीजों पर विश्वास न करें। विद्यालय एक शिक्षा का मंदिर है, उसमें पढ़ाई ही होती है। पढ़ाई के अलावा कुछ नहीं होता है। यह सिर्फ अंधविश्वास है। इसके लिए मैंने शाहपुरा जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। इसकी सत्यता की जांच कर तुरंत रिपोर्ट सौंपी जाए। विद्यालय की संस्था प्रधान को भी निर्देश दिए गए हैं कि जल्द ही शाला विकास समिति की बैठक लेकर सभी लोगों को जागरूक करें।

5 Comments

  1. Thanks for the sensible critique. Me & my neighbor were just preparing to do a little research on this. We got a grab a book from our area library but I think I learned more from this post. I am very glad to see such fantastic info being shared freely out there.

  2. With havin so much content do you ever run into any issues of plagorism or copyright infringement? My blog has a lot of unique content I’ve either created myself or outsourced but it appears a lot of it is popping it up all over the internet without my authorization. Do you know any techniques to help stop content from being stolen? I’d certainly appreciate it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button