फाग महोत्सव में दिया मतदान का सन्देश मतदान दिवस भी हमारे लिये महोत्सव से कम नही
Voting message given in Phag Mahotsav
- आसीन्द , पेसवानी
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत भारत विकास परिषद एंव कृष्णा पब्लिक स्कूल आसीन्द द्वारा आयोजित फाग महोत्सव 2024 में महिलाओं एंव बालिकाओं को मतदान से संबंधित जागरूकता की जानकारी प्रदान की गई ।
कार्यक्रम के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी ( उपखण्ड अधिकारी ) आसीन्द उम्मेदसिंह राजावत ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया, मतदान दिवस की जानकारी एवं ईवीएम व वीवीपीएटी से मतदान करना आदि के विषय में जानकारी प्रदान करने के साथ ही निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अपील की गई । फाग महोत्सव की तरह मतदान दिवस भी हमारे लिये महोत्सव से कम नही है । लोक तन्त्र के इस महोत्सव को 26 अप्रेल 2024 को शत प्रतिशत मतदान कर मनाये ।
तहसीलदार आसीन्द भंवरलाल सैन ने ईवीएम मशीन तथा वीवीपेट की प्रक्रिया बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंने फाग महोत्सव में महिलाओं व बालिकाओं को बताया कि आज यहाँ से मतदान के महत्व एंव प्राप्त जानकारी को अपने परिवार एंव परिचितों से साझा कर उन्हें भी मतदान के लिए जागरूक करने के लिए आग्रह किया । तहसीलदार द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया तथा बीएलओ के माध्यम मतदाता सूची को अपडेट करने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंत में फाग महोत्सव में उपस्थित सभी बालिकाओ, महिलाओं, अधिकारी, कर्मचारीगण द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ ली गई ।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष व कृष्णा पब्लिक स्कूल के संचालक श्री मनोहरसिंह चुण्डावत ने बताया कि महिला फाग महोत्सव का आयोजन आसीन्द के लिए अनूठा है। इसका उद्देश्य राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देना तथा महिला सशक्तिकरण है । महोत्सव में फूलों की होली, नृत्य घूमर, गीत एवं संगीत का आयोजन किया गया । फाग महोत्सव में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्नेह और संगठन का परिचय दिया ।
यह भी पढ़े 7 साल से फरार वारंटी को सादड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
It’s appropriate time to make some plans for the future and it is time to be happy. I’ve read this post and if I could I wish to suggest you few interesting things or suggestions. Perhaps you can write next articles referring to this article. I desire to read more things about it!