लोकसभा चुनाव 2024Newsराजस्थान

राजस्थान दिवस पर महिला मतदाताओ को दिलाई मतदान करने की शपथ तथा मतदान के महत्व से करवाया अवगत

दौसा। विधान सभा क्षेत्र स्वीप प्रकोष्ठ दौसा एवं देवगिरि साहित्य शोध संस्थान दौसा के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान दिवस के अवसर पर मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदान की शपथ द्वारा महिला मतदाताओ को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान महिला मंच द्वारा राजस्थानी परम्परा के महत्व को बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमे राजस्थानी वेशभूषा, राजस्थानी गीत एवं राजस्थानी नृत्यों की मनभावन प्रस्तुती दी गयी।

विधान सभा स्वीप प्रभारी धर्मराज शर्मा द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को आने वाली 19 अप्रैल को लोक सभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई तथा मतदान के महत्व को बताया एवं सभी महिला मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का संचालन स्वीप टीम के सदस्य रामबाबू शर्मा ने किया।

इस दौरान कमला शर्मा प्रधानाचार्य, सुनीता शर्मा समाजसेवी, श्रेयांशी खण्डेलवाल का प्रथम बार मतदान करने के लिए माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कल्पना शर्मा, प्रियंक जागा, तनु इंगोरिया, संगीता वधावन, बेबी शर्मा, श्रेयता खण्डेलवाल, बीना शर्मा, सन्तोष शर्मा, भावना शर्मा एवं सलोचना गुप्ता उपस्थित थी।


  • यह टॉप ट्रेन्ड खबरे भी देखे 

भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय में कैंसर विजेता दिवस मनाया गया, राज्यपाल मिश्र ने कहा-मुहिम चलाई जाए

राजस्थान दिवस पर लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी, कठपुतली नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी श्रेष्ठ प्रस्तुतियां

राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लैटिनम जुबली सेलिब्रेशन पर एक दिवसीय कार्यक्रम

चुनाव के समय दामों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने कारोबारियों को हर सप्ताह गेहूं भंडारण की सूचना देने के दिए निर्देश

जयपुर में नोहर नागरिक मंच की ओर से होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित


 

Back to top button