VIDHYA BHARATI NEWSबड़ी खबर

आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में अभिभावक सम्मेलन संपन्न

बालक में संस्कारों का बीजारोपण घर से - राजपुरोहित

राकेश चौहान, बाली

विद्या भारती आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक खुडाला फालना में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती ओम व भारत माता के समक्ष मुख्यवक्ता नारायण सिंह राजपुरोहित प्रचार प्रमुख, स्थानीय प्रबंध समिति, सुरेश कुमार मालवीय जिला सचिव, आदर्श शिक्षा संस्थान बाली, द्वारा पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्यवक्ता नारायणसिंह राजपुरोहित ने बताया की भारतीय संस्कृति में परिवार व्यवस्था श्रेष्ठ रही है उसी के आंचल में बालक का सर्वांगीण विकास होता है। बालक में संस्कारों का बीजारोपण घर से होता है। घर में बड़ो की भाषा , वेशभूषा, उनका परिवार के साथ व्यवहार आदि का अधिक प्रभाव पड़ता है उसी से बालक सीखता है। घर में आपस में मातृ भाषा का प्रयोग करे, महापुरुषों का गौरव सुनाए, प्रेरक प्रसंग सुनाए, अच्छा भोजन परिवार के साथ करे, साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020की चर्चा की गई एवं मोबाइल के दुष्परिणामों से अवगत करवाया।

विद्या भारती आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक खुडाला फालना में अभिभावक सम्मेलन में उपस्थित अभिभावक।

जिला सचिव सुरेश कुमार मालवीय ने कहा कि विद्यालय परिवार में भैया बहिन, अभिभावक, समिति, आचार्य बंधु भगिनी व पूर्व छात्र है। बालक के विकास हेतु विद्यालय में समय समय पर पधारे और उसकी शैक्षिक प्रगति का की जानकारी आचार्य प्रधानाचार्य से करे। साथ ही विद्यालय में अपेक्षित सुझाव भी देवे। प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया और कार्यक्रम की भूमिका रखी। इस अवसर पर कक्षा अरुण से द्वितीय तक 62 अभिभावक गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ललिता रावल, ममता गोस्वामी, भावना देवासी, मंजू सुथार, अमीषा मीणा, सुंदर कुमारी, मनीषा, रमेश कुमार, गणपत कुमार, हितेश कुमार, हुकम सिंह, पोमाराम, किरण सिंह, सुरेश कुमार, प्रकाश कुमार, अनीषा कुमारी, मंजू प्रजापत सहित आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे। मंच संचालन किरण सिंह ने किया एवं आभार प्रकट समिति प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button