खोखरा में ऑन-स्पॉट बिजली बिल वितरण की शुरुआत
खोखरा ग्राम पंचायत में ऑन-स्पॉट बिलिंग सेवा शुरू, उपभोक्ताओं को त्वरित सुविधा

जोधपुर डिस्कॉम ने खोखरा गाँव में नए साल के अवसर पर ऑन-स्पॉट बिजली बिलिंग सेवा की शुरुआत की है। इसका शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं को प्रत्येक महीने ऑन-स्पॉट बिल प्राप्त होगा।
ग्रामवासियों के लिए सरल और आधुनिक बिलिंग प्रणाली
लाईनमैन मुकेश कुमार ने बताया कि इस पहल से उपभोक्ताओं को हर महीने अपने बिजली बिल की जानकारी समय पर मिलेगी। वहीं, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह ने बताया कि बिल पर डिस्कॉम के नियम और क्यूआर कोड प्रिंट किए गए हैं, जिससे उपभोक्ता तुरंत स्कैन कर बिल का भुगतान कर सकेंगे।
सरकार की फ्री यूनिट योजना जारी रहेगी
राज्य सरकार की फ्री यूनिट योजना पहले की तरह लागू रहेगी। प्रत्येक दो माह में उपभोक्ताओं को उनका बिल प्राप्त होगा, और उन्हें योजना के तहत फ्री यूनिट का लाभ भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त, उपभोक्ताओं को बिल से संबंधित पूरी जानकारी और शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यह सेवा ग्रामीण उपभोक्ताओं को सरल और सुलभ बिजली बिलिंग प्रणाली प्रदान करने में एक अहम कदम साबित होगी।