आरक्षण संबंधित आदेश के विरोध में गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग टुंडी के पास सड़क जाम का व्यापक असर
- टुंडी
क्रीमी लेयर व वर्गीकरण के आधार पर आरक्षण संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में पूर्व घोषित तिथि के अनुसार भारत बंद के आह्वान पर आज बुधवार को संयुक्त अनुसूचित जाति,जनजाति, अल्पसंख्यक के बैनर तले पूर्वाह्न नौ बजे से गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग के टुंडी कदमाअहरा नियर पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल के पास पथ को पूरी तरह से जाम कर दिया गया चारों तरफ़ छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गई यहां तक कि बाईकों को भी नहीं जाने दिया गया जिससे सड़कों पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि सरकारी संस्थान एवं सभी दुकानें खुली रहीं वहीं भारत बंद का समर्थन कई संगठनों ने किया।आन्दोनकारी संविधान में छेड़छाड़ बंद करें केन्द्र सरकार हाय हाय आदि नारे लगा रहे थे।
चक्का जाम कार्यक्रम झामुमो नेता कामेश्वर सिंह चौधरी व अजीमुद्दीन के नेतृत्व में किया गया सभी लोगों द्वारा एक स्वर में कहा कि माननीय कोर्ट द्वारा जो संविधान में जो छेड़छाड़ हुई है उसे केन्द्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट तुरंत वापस ले अन्यथा आन्दोलन और भी उग्र किया जाएगा। जिसमें बहुत सी चीजों की क्षति हो सकती है।जिसकी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार एवं सुप्रीम स्वयं होगी सड़क पर प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त देखा गया।आन्दोकारियों ने बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से जाम का नेतृत्व किया। मौके पर कामेश्वर सिंह चौधरी, अजीमुद्दीन अंसारी, अब्दुल रशीद अंसारी, फूलचंद किस्कू,श्रवण टुडू, इस्लाम अनवर अंसारी,अकरम हुसैन, संतूलाल किस्कू,छोटू अंसारी, शमशेर अंसारी, अब्दुल गनी, अनवर अंसारी, मैनेजर हेंब्रम समेत सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।