प्रचुर मात्रा में जल उपलब्ध लेकिन जल वितरण की व्यवस्था से त्रस्त हैं ग्रामीण
बाली
बाली उपखण्ड की ग्राम पंचायत सैणा मे पर्याप्त पेयजल होने के बावजूद भी पानी सप्लाई की अव्यवस्था के कारण आम ग्रामीण पानी के लिए परेशान है।
सरपंच मीनाक्षी मीणा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत डाली गयी नयी पाईप लाईनों के साथ घर -घर नल कनेक्शन में नल नही लगाये है। अधिकांश खुली कनेक्शन की पाईप लाईनें आम रास्तों में पडी है। कभी -कभी जवाई बांध का पानी छोड़ने पर नल नही होने से आम रास्तों में फालतु पानी बहता है। जिससे सड़के भी खराब हो रही है। जल जीवन मिशन के तहत लगाये गये वाल सिस्टम स्थानीय पंप चालक को नही बताया गया है।
स्थानीय ग्राम पंचायत स्तर पर पूर्व से संचालित पेयजल व्यवस्था में करीब 25 साल पूर्व डाली गयी पाईप लाईनें जगह -जगह क्षति ग्रस्त है। ग्राम पंचायत में पेयजल के लिए कुल छ: टयूववैल व सार्वजनिक कुएं होने पर भी पेयजल व्यवस्था सुचारु रुप से नही हो रही है।
स्थानीय ग्राम पंचायत की पेयजल व्यवस्था वर्तमान मे पी एच डी विभाग के अधीन संचालित है। प्रशासन संबंधित विभाग एवं जल जीवन मिशन के आला अधिकारियों को भी वर्तमान पेयजल समस्या से अवगत करवा चुके है।
ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत स्तर पर जल जीवन मिशन के तहत डाली गयी पाईप लाईन को पानी टंकी से जोडा जाए।
यह भी पढ़े
महिलाए बनेगी आत्म निर्भर,आई क्यू स्पोर्ट फ्यूचर एजुकेशन द्वारा सेंटर का किया शुभारंभ
शाहपुरा ज़िले में स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु वार्डवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त
One Comment